Posted inक्रिकेट

Champions Trophy से पहले फ़ैंस के लिए आई बुरी ख़बर एक साथ 10 खिलाड़ी हुए टूर्नामेंट से बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले क्रिकेट फैंस की धड़कनें तेज हो चुकी हैं! Champions Trophy की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, और अब बस चंद दिन बचे हैं। इस बार टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होगा, जहां पाकिस्तान के तीन शहरों – रावलपिंडी, लाहौर, कराची और दुबई के स्टेडियम में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। ओपनिंग मुकाबला 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच होगा।

टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट में विराट कोहली, बाबर आजम, रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे दिग्गज चार चांद लगाने वाले हैं, लेकिन कुछ स्टार खिलाड़ी चोट और निजी कारणों से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में चैम्पियंस ट्रॉफी का रोमांच थोड़ा फीका लग सकता है।

वे 10 खिलाड़ी जो टूर्नामेंट मिस करेंगे –

स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर! सिडनी टेस्ट के दौरान उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव आया था, जिससे वो रिकवर नहीं कर सके। टीम इंडिया के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर पीठ की चोट की वजह से बाहर। दिसंबर में जिम्बाब्वे दौरे के दौरान लगी चोट ने उनके चैम्पियंस ट्रॉफी सपने को तोड़ दिया। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने कई स्टार्स के बिना मैदान में उतरेगा! पैट कमिंस, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड इंजरी के कारण नहीं खेल पाएंगे।

मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों से नाम वापस ले लिया। मार्कस स्टोइनिस ने अचानक एकदिनी क्रिकेट को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया। एनरिक नॉर्किया पीठ की चोट के चलते बाहर! उनकी जगह गेराल्ड कोएट्जी को टीम में जगह दी जानी थी, लेकिन वो भी चोटिल हो गए। आखिरकार कॉर्बिन बॉश की टीम में एंट्री हुई। ऑलराउंडर जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बाहर हो गए। भारत दौरे के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी। तेज गेंदबाज बेन सियर्स भी हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे।

Champions Trophy के ग्रुप स्टेज का पूरा रोमांच!

इस बार 8 टीमें दो ग्रुप्स में बंटी हैं:

ग्रुप A – भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप B – ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, अफगानिस्तान
हर टीम ग्रुप स्टेज में तीन-तीन मुकाबले खेलेगी। टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। कुल 15 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से तीन पाकिस्तान में और एक दुबई में होगा। खास बात यह है कि टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी!

रोमांचक मुकाबलों की गूंज पूरे क्रिकेट जगत में सुनाई देने वाली है। क्या भारत पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में मात देगा? क्या ऑस्ट्रेलिया बिना अपने स्टार्स के ट्रॉफी जीत पाएगा? या फिर कोई नई टीम सबको चौंका देगी? 19 फरवरी से क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है, तैयार रहिए धमाकेदार एक्शन के लिए!

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version