Posted inक्रिकेट

ऋषभ पंत के लिए आई बुरी खबर, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, यह धाकड़ खिलाड़ी लेगा जगह

ऋषभ पंत के लिए आई बुरी खबर, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, यह धाकड़ खिलाड़ी लेगा जगह

Rishabh Pant: इंग्लैड क्रिकेट टीम इस समय भारत के दौरे पर है। जिसके चलते भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के बाद दोनों देशों के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है। जिसके लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। इन सब के बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंत इंग्लिश टीम के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी…

वनडे सीरीज से बाहर हुए Rishabh Pant

Rishabh Pant

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन ऐसा माना जा रही है कि पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि पंत बीते कुछ दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

साथ ही वे रणजी में भी फ्लॉप साबित हुए हैं। जिसके बाद टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी वनडे सीरीज से उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन संभावना यही जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक-दुबे के बाद गेंदबाजों ने मचाया तहलका, पुणे में अंग्रेजों को 15 रन से रौंदकर भारत ने जीती श्रृंखला

यह धाकड़ खिलाड़ी लेगा जगह

Kl Rahul

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में मैनेजमेंट पंत (Rishabh Pant) की जगह स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मौका दे सकती है। आपको बता दें, वनडे में पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। वही राहुल वनडे में उनसे बेहतर है। ऐसे में माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और मैनेजमेंट की पहली पसंद राहुल हो सकते हैं। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी रोहित ने राहुल को ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी थी जबकि टीम में ईशान किशन भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला संजू सैमसन का रिप्लेसमेंट, आख़िरी टी20 में अभिषेक शर्मा के साथ करेगा पारी का आगाज

Exit mobile version