Posted inक्रिकेट

बदनामी के डर से DC के खिलाड़ी ने FIR करवाई दर्ज, युवती कर रही अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

Badnami-Ke-Dar-Se-Dc-Player-Ne-Fir-Karwai-Darj-Yuvati-Kar-Rhi-Asleel-Video-Viral-Karne-Ki-Dhamki

DC Player: आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले एक खिलाड़ी (DC Player) से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खिलाड़ी ने एक युवती के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि युवती ने उन्हें बदनाम करने के इरादे से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। आइए अब जानते है इस बारे में विस्तार से…..

DC Player ने दर्ज करवाई FIR

Dc Player

दरअसल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC Player) की ओर से खेलने वाले विराज निगम ने अपने दमदार प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन अब वह एक गंभीर विवाद में फंस गए है।  विराज ने बाराबंकी नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि एक युवती उन्हें फोन के जरिए ब्लैकमेल कर रही थी और अनुचित मांगे पूरी न करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही थी। जिससे तंग आकर उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 में मचा हड़कंप, इन 4 दिग्गजों ने कहा ‘हमें रिटेन मत करो’, टीमों में मची हलचल

अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

21 वर्षीय विराज निगम (DC Player) ने अपनी शिकायत में बताया कि एक युवती फोन से ब्लैकमेल और अनुचित डिमांड कर रही थी। जब उन्होंने उसका नंबर ब्लॉक किया, तो उन्हें इंटरनेशनल नंबरों से धमकी भरे कॉल आने लगे। खिलाड़ी का कहना है कि यह सब उनके करियर और इमेज को खराब करने कि साजिश के तहत किया जा रहा है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि युवती ने उन्हें यह भी धमकी दी है कि अगर उसकी मांगे पूरी नहीं कि गई, तो वह उनका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी।

आईपीएल 2025 से मिली पहचान

आपको बता दें, विराज निगम 2024 से उत्तर प्रदेश कि ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे है। लेकिन उन्हें असली पहचाल आईपीएल 2025 के सीजन में मिली, जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख रूपये में अपने साथ जोड़ा था। इस सीजन में विपराज ने 14 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 142 रन बनाए थे और 11 विकेट भी झटके थे। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर विराज निगम दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक भरोसेमंद खिलाड़ी (DC Player) साबित हुए है।

यह भी पढ़ें: भयंकर बल्लेबाजी से मचाई दहशत, लेकिन किस्मत ने दिया धोखा, आज तक IPL ट्रॉफी नहीं जीत सके ये 5 स्टार्स

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version