Ban Vs Afg Bangladesh Beat Afganistan By 89 Runs In A Nail Biting Thriller Match Read Full Match Scorecard

BAN vs AFG: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) की टीमें आमने-सामने थी। इस रोमांचक मुकाबले को बांग्लादेश ने 89 रनों से अपने नाम कर लिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम ने अपने पूरे 50 ओवर के खेल में 5 विकेट पर 334 रन बनाए थे। मेंहदी हसन और नजमुल हसन शैंटो ने शतकीय पारी खेली। जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम बड़े लक्ष्य के दबाव में आ गई और 45वें ओवर में 245 रनों पर सिमट गई।

बांग्लादेश ने पहले खेलकर बनाया विशाल स्कोर

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में आज ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। टॉस जीता था बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनका यह फैसला उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज मेंहदी हसन (112) और शैंटो (104) ने शतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी की। इनकी पारियों की बदौलत बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 334 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: नेपाल के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस बड़ी वजह से मैच हुआ रद्द!

अफगानिस्तान को मिली  रनों  की करारी शिकस्त

Ban Vs Afg
Ban Vs Afg

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आज एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तहत ग्रुप बी का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच खेला जा रहा था। बांग्लादेश द्वारा मिले 335 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट केवल एक रन पर गिर गया। हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाजी इब्राहिम जादरान ने 75 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान हशमतुल्लाह शहिदी ने भी 51 रन बनाए। हालांकि ये पारियां पहाड़ जैसे लक्ष्य का आगे बेहद छोटी हो गई। बांग्लादेश ने इस मुकाबले को 89 रनों से जीत लिया।

 

82 रन की पारी खेलने के बावजूद नेपाल के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे ईशान किशन, रोहित का दुश्मन करेगा रिप्लेस