BAN vs AUS: क्रिकेट इतिहास में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब कोई टीम एक के बाद एक विकेट गिराकर विपक्षी टीम को घुटनों पर ला दे। ऐसा ही कुछ पांचवें टी20 मुकाबले में हुआ, जब बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया (BAN vs AUS) जैसी दिग्गज टीम को महज 62 रन पर ढेर कर दिया। यह स्कोर न सिर्फ उस सीरीज़ का सबसे छोटा था, बल्कि ऑस्ट्रेलिया का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का न्यूनतम स्कोर भी बन गया। इस मैच ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया और बांग्लादेश के गेंदबाजों की गेंदें विकेट की गूंज बनकर गूंजीं। तो आइए जानते इस मैच के बारे में विस्तार से…..
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
यह मैच 9 अगस्त 2021 को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया था। बांग्लादेश (BAN vs AUS) पहले ही सीरीज़ 3-1 से अपने नाम कर चुका था, और पांचवें मैच में उसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पिच बेहद धीमी और स्पिनरों के लिए मददगार थी, जिसका फायदा बांग्लादेश ने बखूबी उठाया।
बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 122 रन बनाए। मोहम्मद नईम ने 23 और महमुदुल्लाह ने 19 रनों की पारी खेली। यह स्कोर भले ही छोटा लग रहा था, लेकिन ढाका की पिच पर यह “बड़ा लक्ष्य” साबित हुआ।
ऑस्ट्रेलिया की पारी – एक-एक कर बिखरे दिग्गज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। ओपनर मैथ्यू वेड सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हुए, जबकि उनके साथी जोश फिलिप और मिचेल मार्श बड़ी पारी नहीं खेल सके। इसके बाद तो मानो विकेटों की झड़ी लग गई। हर ओवर में गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को झटका दिया।
बांग्लादेश (BAN vs AUS) की ओर से शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की। शाकिब ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। स्पिन गेंदबाजों की सटीक लाइन और लंबाई ने कंगारू बल्लेबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 13.4 ओवर में मात्र 62 रन पर ऑलआउट हो गई। यह ऑस्ट्रेलिया का टी20 इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर था। इससे पहले उनका न्यूनतम स्कोर 79 रन था।
बांग्लादेश का ऐतिहासिक पल
इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज़ (BAN vs AUS) 4-1 से अपने नाम की और यह इतिहास में पहली बार था जब उसने ऑस्ट्रेलिया को किसी टी20 सीरीज़ में हराया।
यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि यह बांग्लादेश की घरेलू पिच पर रणनीतिक क्रिकेट की मिसाल थी। जहां उन्होंने न सिर्फ रन बचाए, बल्कि लगातार दबाव बनाकर कंगारू बल्लेबाजों को मानसिक रूप से भी तोड़ दिया।
रिकॉर्ड्स की झड़ी
- ऑस्ट्रेलिया का टी20 इतिहास का न्यूनतम स्कोर – 62 रन
- बांग्लादेश की ऑस्ट्रेलिया (BAN vs AUS) पर पहली टी20 सीरीज़ जीत
- शाकिब अल हसन बने “प्लेयर ऑफ द मैच” अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए
यह मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया। एक ऐसी रात जब उन्होंने क्रिकेट की महाशक्ति ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में झुका दिया।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W….. 7.3 ओवर में मात्र 7 रन पर OUT हो गया ये देश, 264 रन के विशाल अंतर से हारा टी20 इंटरनेशनल मैच