BAN vs NZ: विश्व क्रिकेट में हमेशा से ही न्यूज़ीलैंड को एक अनुशासित और मजबूत टीम के रूप में देखा गया है। लेकिन एक टी20 मुकाबले में कीवी बल्लेबाज बांग्लादेश (BAN vs NZ) के सामने बेबस नजर आए। इस मैच में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 60 रनों पर ही सिमट गई। आइए जानते है न्यूजीलैंड की इस शर्मनाक पारी के बारे में विस्तार से…..
60 रन पर सिमट गई न्यूजीलैंड की ओर टीम
दरअसल, साल 2021 में न्यूजीलैंड की टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर गई थी। इस दौरे पर दोनों टीमों (BAN vs NZ) के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा और न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 60 रनों पर सिमट गई। इस दौरान कीवी टीम के केवल दो बल्लेबाज दहाई अंक तक पहुंच पाए, जबकि 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट में सिमटकर पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… मात्र 62 रन पर OUT हुई पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम, बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे टी20I में हुई नतमस्तक
बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के बीच खेले गए इस पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में मुस्तफिजुर रहमान ने 2.5 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि शाकिब अल हसन ने 4 ओवर में 10 रन खर्च करके 2 विकेट लिए। इसके अलावा नसीम अहमद ने 2 और माहेदी हसन ने 1 विकेट अपने नाम किया।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, और उनका यह फैसला उनपर भारी पड़ गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेशी गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई और महज 60 रनों पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 15 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए और 7 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली।
