Ban Vs Pak Asia Cup 2023 Super 4 Pakistan Beat Bangladesh By 7 Wickets In A One Sided Encounter

BAN vs PAK: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में आज यानि 6 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश (BAN vs PAK) की टीमें सुपर-4 में आमने-सामने थी। इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 38.4 ओवर में 193 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में पाकिस्तान ने 10.3ओवर पहले ही 3 विकेट के नुकसान पर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। उनकी टीम की तरफ से इमाम उल हक ने 84 गेंदों में 78 रन तो मोहम्मद रिजवान ने भी 63 रनों की पारी खेली।

बांग्लादेश की पहली पारी 193 रनों पर सिमटी

Ban Vs Pak
Ban Vs Pak

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आज यानि 6 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश (BAN vs PAK) की टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 के पहले मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और गिर बांग्लादेशी टीम के पक्ष में। कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही। उनका पहला विकेट मेंहदी हसन के रूप में शून्य के स्कोर पर गिर गया। मोहम्मद नईम ने 20 तो लिट्टन दास ने 16 रनों की पारी खेली। असली काम शाकिब अल हसन (53) और मुशफिकुर रहीम (64) ने किया और उनकी पारी के दम पर बांग्लादेश ने जैसे-तैसे 193 रनों का स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अजिंक्य रहाणे को मिली कप्तानी, ऋषभ पंत-पृथ्वी शॉ हुई वापसी, BCCI ने किया इन 15 खिलाड़ियों का ऐलान

पाकिस्तान ने 7 विकेटों से बांग्लादेश को रौंदा

Ban Vs Pak
Ban Vs Pak

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के सामने बांग्लादेश (BAN vs PAK) की चुनौती है। हालांकि गेंदबाजों के बाद उनके बल्लेबाजों ने भी इस चुनौती का बखूबी सामना किया और इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया। बांग्लादेश द्वारा मिले 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने बेहतरीन पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 84 गेंदों में 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने भी 63 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत घोषित कर दी। बांग्लादेश को यह मुकाबला 7 विकेटों से गंवाना पड़ा।

 

W,W,W,W,W,W….. टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने CPL में मचाया तहलका, बल्लेबाजों के स्टंप उड़ाते हुए झटक लिए 6 विकेट