BAN W vs MDV W: क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसी घटनाएं घटती हैं जो सालों तक चर्चा में रहती हैं। कभी किसी बल्लेबाज की धुआंधार पारी, तो कभी किसी गेंदबाज का कहर। लेकिन हाल ही में क्रिकेट के मैदान में खेला गया एक मैच क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक और चौंकाने वाला पल बन गया। इस मैच (BAN W vs MDV W) में बांग्लादेश गेंदबाजों ने कहर बरसाते हुए विरोधी टीम को महज 6 रन पर ऑल आउट कर दिया। यह नतीजा देखकर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी दंग रह गए। तो आइए जानते है इस मैच के बारे में विस्तार से……
6 रन पर सिमटी पूरी टीम
दरअसल हम जिस मैच की बात कर रहे है, वो दिसंबर 2019 में साउथ एशियन गेम्स के दौरान खेला गया एक महिला क्रिकेट मैच क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक और चौंकाने वाला पल बन गया। इस मैच में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने मालदीव महिला टीम (BAN W vs MDV W) को मात्र 6 रन पर ऑल आउट कर दिया। यह नतीजा देखकर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी दंग रह गए।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2027 के लिए कोच गंभीर ने फाइनल की 15 सदस्यीय Team India, गिल कप्तान, रोहित-विराट हुए बाहर
बांग्लादेश की बल्लेबाजों का तूफान
नेपाल के पोखरा में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश (BAN W vs MDV W) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। बांग्लादेश की बल्लेबाज सानजिदा इस्लाम और निगार सुल्ताना ने रन मशीन की तरह चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। पूरी टीम ने 20 ओवर में 255 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पारी में लगभग हर बल्लेबाज ने योगदान दिया और बांग्लादेश की पारी देखने लायक बन गई। मालदीव की गेंदबाज इस रन बरसात को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहीं।
मालदीव के बल्लेबाजों ने टेके घुटने
255 रन का पीछा करने उतरी मालदीव (BAN W vs MDV W) की टीम की पारी मानो किसी डरावने सपने की तरह बीती। शुरुआती ओवर से ही विकेट गिरते चले गए। स्कोरबोर्ड पर लगातार “W” चमकने लगा W,W,W,W,W,W… कुछ ही ओवर में आधी टीम पवेलियन लौट गई। बल्लेबाजों के पास बांग्लादेश की धारदार गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था।
मालदीव की पूरी टीम 12.1 ओवर में मात्र 6 रन पर ढेर हो गई। उसमें से भी 4 रन ‘एक्स्ट्रा’ के रूप में आए। टीम की कोई भी बल्लेबाज 2 रन से अधिक नहीं बना सकी। यह न सिर्फ महिला क्रिकेट बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास के सबसे शर्मनाक स्कोर में गिना गया।
बांग्लादेशी गेंदबाजों ने मचाई तबाही
बांग्लादेश (BAN W vs MDV W) की गेंदबाजों ने इस मैच में ऐसा प्रदर्शन किया कि मालदीव की टीम पूरी तरह बिखर गई। सलमा खातून ने 3.1 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट लिए।रितु मोनी ने 4 ओवर में 1 रन देकर 3 विकेट चटकाए। पूजा चक्रवर्ती और नाहिदा अख्तर ने एक-एक विकेट हासिल किया।इस दौरान 2 बल्लेबाज रन आउट भी हुईं। कुल मिलाकर बांग्लादेश की गेंदबाजी ने मालदीव की बल्लेबाजी को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया।
रिकॉर्ड और आंकड़े
यह मैच (BAN W vs MDV W) महिला क्रिकेट के इतिहास का सबसे एकतरफा मुकाबला साबित हुआ। बांग्लादेश ने यह मैच 249 रन के विशाल अंतर से जीता। यह अंतर किसी भी अंतरराष्ट्रीय महिला टी20 मैच में अब तक का सबसे बड़ा रहा। इसके अलावा, मालदीव की टीम का 6 रन पर ऑल आउट होना किसी भी टीम का सबसे छोटा टी20 स्कोर बन गया।
क्रिकेट के लिए सबक
यह मैच (BAN W vs MDV W) केवल एकतरफा नतीजा नहीं था, बल्कि नए क्रिकेटिंग देशों के लिए एक बड़ा सबक भी था। मालदीव की महिला टीम अभी अपने शुरुआती चरण में थी और उसे अनुभव की कमी थी। दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी थी और उनके खिलाड़ियों के पास पर्याप्त अनुभव और रणनीति थी। यह फर्क मैदान पर साफ दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी दिन-ब-दिन हो रहे हैं जवान, 40 की दहलीज पर भी बुढ़ापा है कोसो दूर