Bangladesh Announced 15-Member Squad For Asia Cup 2023 Shakib Captain Kohli'S Two Biggest Enemies Get Place

एशिया कप के आयोजन में अब एक माह से भी कम समय रह गया है। 30 अगस्त को इस एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाजं होने जा रहा है। बता दें कि इस बार यह हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच लंबे समय तक चले खिंचातनी के बाद इसे मंजूरी मिली। इसी बीच बांग्लादेश ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। आइए देखें किन खिलाड़ियों को इसमें मौका मिला।

एशिया कप 2023 में भिड़ेंगी ये 6 बेहतरीन टीमें

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चले लंबे जद्दोजहद के बाद एशिया कप (Asia Cup 2023) आखिरकार होने जा रहा है। 30 अगस्त को पहला मैच खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत बनाम पाकिस्तान धमाकेदार मुकाबला 2 सितंबर को होगा। बता दें कि इस बार एशिया कप (Asia Cup 2023) के 4 मुकाबले पाकिस्तान में, तो वहीं 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल ये 6 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी। साथ ही आपको बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में मौका न मिलने पर एक और खिलाड़ी ने की बगावत, उनमुक्त चंद की तरह अब दूसरे देश में जाकर खेलेगा क्रिकेट

बांग्लादेश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Bangladesh Team Asia Cup 2023
Bangladesh Team Asia Cup 2023

इस साल तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशियां ही खुशियां आने वाली हैं। दरअसल इस साल आईसीसी विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। हालांकि उससे पहले एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2023) का भी आगाज़ होने जा रहा है। इसी बीच बांग्लादेश ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। कप्तानी का भार शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के कंधों पर होगा। वहीं चोटिल खिलाड़ी तमीम इकबाल को टीम में जगह नहीं मिली। आइए एक नजर डालें बांग्लादेश के स्क्वॉड के ऊपर।

एशिया कप के लिए बांग्लादेश का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम

आयरलैंड दौरे पर लक्ष्मण या द्रविड़ नहीं बल्कि ये गुमनाम दिग्गज होगा टीम इंडिया का हेड कोच