Team: क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे मुकाबले दर्ज है, जिन्हें भुलाना बेहद मुश्किल होता है। ऐसा ही एक मुकाबला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है, जहां बांग्लादेशी गेंदबाजों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम (Team) को महज 6 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस मैच में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने इस कदर कहर बरपाया कि विरोधी टीम के आठ बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। आइए आपको इस मैच के बारे में बताते है विस्तार से…..
6 रन पर ऑलआउट हुई ये Team
क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है, इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है, लेकिन जब टी20 इंटरनेशनल मैच में कोई टीम (Team) महज 6 रनों पर सिमट जाए तो,इसपर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। मगर यह हकीकत है, आपको बता दें, बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने साल 2019 में साउथ एशियन गेम्स के एक मुकाबले में मालदीव महिला टीम को महज 6 रनों पर ढेर करते हुए इतिहास रच दिया।
यह भी पढ़ें: “W,W,W,W,W,W… 7 रन एक्स्ट्रा और 8 रन पर ऑलआउट, टी20 इंटरनेशनल मैच का हुआ शर्मनाक अंत
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
साउथ एशियन गेम्स 2019 के एक मुकाबले में बांग्लादेश महिला टीम (Team) और मालदीव महिला टीम आमने- सामने थी। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए और मालदीव के सामने 256 रनों का लक्ष्य रखा।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मालदीव टीम की हालत इतनी खराब रही कि पूरी टीम सिर्फ 12.1 ओवर में 6 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने कुछ इस कदर कहर बरपाया कि मालदीव के 8 बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही चलते बने। इस मैच में बांग्लादेश की ओर से रितु मोनी ने 4 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि बाकी गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। नतीजन बांग्लादेश ने यह मुकाबल 249 रन से एकतरफा अंदाज में जीत लिया।
यह मुकाबला महिला टी20 क्रिकेट इतिहास का एक ऐसा अध्याय बन गया है, जिसमें एक टीम की आक्रामकता की झलक दिखी तो वही दूसरी टीम की कमजोरी भी साफ नजर आई। बांग्लादेश ने इस मुकाबले में अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि अगर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ले में हो, तो किसी भी मुकाबले को बड़ी आसानी से जीता जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,…… रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का धमाल, 222 रन की पारी से बनाया कीर्तिमान
