एशिया कप के आयोजन में अब एक माह से भी कम समय रह गया है। 30 अगस्त को इस एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। बता दें कि इस बार यह हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच लंबे समय तक चले खिंचातनी के बाद इसे मंजूरी मिली। इसी बीच एक बांग्लादेशी क्रिकेटर एशिया कप (Asia Cup 2023) की तैयारी आग पर चलकर कर रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वो क्रिकेटर कौन हैं, आइए विस्तार से जानते हैं।
पाकिस्तान में होगी एशिया कप की शुरुआत

बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चले लंबे जद्दोजहद के बाद एशिया कप (Asia Cup 2023) आखिरकार होने जा रहा है। 30 अगस्त को पहला मैच खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत बनाम पाकिस्तान धमाकेदार मुकाबला 2 सितंबर को होगा। बता दें कि इस बार एशिया कप (Asia Cup 2023) के 4 मुकाबले पाकिस्तान में, तो वहीं 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल ये 6 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी। साथ ही आपको बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया को मिला नया कप्तान, 6 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 3 ऑलराउंडर व 4 गेंदबाजों को मिला मौका
आग पर चलकर कर रहा है एशिया कप की तैयारी

इस साल तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशियां ही खुशियां आने वाली हैं। दरअसल इस साल आईसीसी विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। हालांकि उससे पहले एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2023) का भी आगाज़ होने जा रहा है। इसी बीच बांग्लादेश के क्रिकेटर मोहम्मद नईम (Mohammad Naim) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह जलते कोयले पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल 23 वर्षीय यह खिलाड़ी आजकल एशिया कप से पहले माइंड ट्रेनर के पास ट्रेनिंग कर रहे हैं। फैंस उनकी यूनिक ट्रेनिंग देखकर दंग हो गए हैं।
यहां देखें वीडियो:
Bangladesh's Mohammad Naim working with a mind trainer and firewalking ahead of Asia Cup 2023. pic.twitter.com/Byf2T8JMWn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 19, 2023
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! मुंबई इंडियंस और CSK के 5-5 खिलाड़ियों को मौका