Banw-Vs-Indw-Amazing-Thrill-Between-India-And-Bangladesh-Breath-Taking-Match-Till-The-Last-Over-Was-Tied-Series-Was-Equal-To-1-1

BANW vs INDW: बांग्लादेश महिला टीम और भारतीय महिला टीम (BANW vs INDW) के बीच तीसरा वनडे आज खेला गया। बता दें कि ये मुकाबला टाई हो गया यानि इसका फैसला नहीं निकल सका। पहले खेलकर बांग्लादेशी टीम ने 225 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया भी अपने पूरे 50 ओवर में 225 रन ही बना सकी। इस मैच के साथ ही भारत और बांग्लादेश (BANW vs INDW) सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटा।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

Banw Vs Indw
Banw Vs Indw

बांग्लादेश के मीरपुर में आज तीन मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में बांग्लादेश महिला टीम और भारतीय महिला टीम (BANW vs INDW) आमने-सामने थी। टॉस जीता था बांग्लादेश ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। उनकी दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। फरगना होक (Fargana Hoque) ने शानदार शतक जड़ा। उनकी इस पारी की बदौलत बांग्लादेश ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 225 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: RCB के खिलाड़ी ने लिया कोहली का 12 साल पुराना बदला, 5 विकेट लेकर धोनी की टीम को अकेले ही किया ढेर

भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे टाई

Banw Vs Indw
Banw Vs Indw

बांग्लादेश (BANW vs INDW) द्वारा मिले 226 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी शर्मनाक रही। उनके 2 विकेट केवल 32 रनों पर ही गिर गए। उनकी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हरलीन देओल (Harleen Deol) (77) ने बनाए। वहीं टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी 59 रनों की पारी खेली। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई। अंत में पूरी टीम 225 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत और बांग्लादेश (BANW vs INDW) सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटा।

शराब के बिना एक दिन नहीं गुजार सकते ये 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी, हर घंटे चाहिए एक लिटिल पैग