Posted inक्रिकेट

कीवी बल्लेबाज Will Young ने 1 गेंद में बटोरे 7 रन, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज, देखें वीडियो

Will Young

NZ vs BAN: क्रिकेट के खेल में हर दिन कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता और बिगड़ता रहता है. लेकिन न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के दौरान खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दौरान एक नया ही रिकॉर्ड बन गया. दरअसल एक गेंद पर बल्लेबाज अधिक्तम 6 रन ही बना सकता है. लेकिन NZ vs BAN के बीच जारी मैच के दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज Will Young ने एक गेंद 7 रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

1 गेंद में बने 7 रन

यदि आप सोच रहे हैं कि नो बॉल पर 7 रन बन सकते हैं. तो भी टीम के खाते में 7 रन तक ले सकता है, लेकिन बल्लेबाज के खाते में अधिकतम 6 रन आते देखा जाता है. दरअसल NZ vs BAN के बीच जारी दूसरे टेस्ट के दौरान न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग (Will Young) के खाते में 1 गेंद में पूरे 7 रन गए.

बांग्लादेश की खराब फील्डिंग


हुआ यूं कि न्यूजीलैंड की पारी का 26वां ओवर फेंका जा रहा था. वहीं, इबादत हुसैन गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं, स्ट्राइक पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग(Will Young) इबादत की गेंद विल यंग के बल्ले का किनारा लेते हुए दूसरी स्लिप की तरफ चली गई. जहां विल यंग का कैच मिस हो गया. वहीं, खराब फील्डिंग के कारण बल्लेबाजों ने दौड़कर 3 रन भी पूरे कर लिए.

3 रन के बाद ओवर थ्रो से मिला चौका


वहीं, दूसरी ओर तो बांग्लादेश के फील्डर ने गेंद को ब्राउंड्री के पार जाने से बचा लिया. लेकिन फिल्डर द्वारा फेंकी गई गेंद को विकेटकीपर नुरुल हसन ने दूसरे एंड पर थ्रो किया. जिसे इबादत हुसैन नहीं पकड़ पाए और गेंद दूसरी ओर बाउंड्री के बाहर चली गई. जिसके चलते Will Young के खाते में एक गेंद में 7 रन जुड़ गए. आपको बता दें कि ओवर थ्रो द्वारा जो रन जुड़ते हैं. वह बल्लेबाज के खाते में जाता है.

Exit mobile version