Posted inक्रिकेट

बूची बाबू टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का कहर, पहले ही दिन लग गए 4 शतक, ईशान किशन ने भी जमकर काटा बवाल

Batsmen Showed Amazing Performance On The First Day Of Buchi Babu Tournament
Buchi Babu tournament

Ishan Kishan: भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट का नया सीजन शुरू हो चुका है। गुरुवार यानि 15 अगस्त से तमिलनाडु के प्रतिष्ठित चार दिवसीय बुची बाबू टूर्नामेंट का आगाज हुआ। लाल गेंद से खेले जाने वाले इवेंट में के पहले ही दिन बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला। क्योंकि एक ही दिन में 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ते हुए गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भी दमदार प्रदर्शन दिखाया है।

पहले दिन बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

Buchi Babu Tournament

बुची बाबू टूर्नामेंट के पहले दिन चार मुकाबले खेले गए। मध्य प्रदेश की टक्कर झारखंड से हो रही है। वहीं, इंडियन रेलवे का सामना गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन, हरियाणा- मुंबई, एवं छत्तीसगढ़ – जम्मू-कश्मीर का मुकाबला चल रहा है। इन सभी मैचों में मिलाकर पहले दिन कुल चार बल्लेबाजों ने शतक जमाए। आइये आपको बताते हैं कि किस बल्लेबाज ने किसके खिलाफ सेंचुरी जड़ी।

यह भी पढ़ें : सामने आया गौतम गंभीर का दोगलापन, मोर्ने मोर्केल के गेंदबाजी कोच बनते ही वायरल हुआ पुराना स्टेटमेंट

ये हैं पहले दिन के शतकवीर

Buchi Babu Tournament

इंडियन रेलवे के बल्लेबाजों ने पहले ही दिन गुजरात के गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज विवेक सिंह और प्रथम सिंह ने शानदार सेंचुरी लगाई। विवेक ने 121 गेंदों में 104 रन, जबकि प्रथम ने 139 गेंदों में 130 रन ठोके। वहीं, हरियाणा के लिए धीरू सिंह ने मुंबई के गेंदबाजों की पिटाई की। धीरू ने 25 चौकों की मदद से 147 रनों की पारी खेली। इसके अलावा छतीसगढ़ और जम्मू कश्मीर के मुकाबले में पहले दिन बाएं हाथ के ओपनर आयुष पांडे ने सेंचुरी लगाई। पांडे ने 220 गेंदों में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 138 रनों की पारी खेली।

Ishan Kishan की भी हुई वापसी

Ishan Kishan

झारखण्ड के लिए खेलते हुए कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) ने मुकाबले के पहले दिन मध्यप्रदेश के खिलाफ अपनी विकेटकीपिंग से सभी को प्रभावित किया। वहीं, मैच के दूसरे दिन उन्होंने शानदार शतकीय पारी भी खेली। उन्होंने 107 गेंदों में 5 चौकों और 10 छक्कों की सहायता से 114 रन की आतिशी पारी खेली। इस शतक के साथ ही ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

यह भी पढ़ें : महिला क्रिकेटर का यह शानदार कैच देख जोंटी रोड्स को भी आ जाएगी शर्म, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है VIDEO

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version