World Cup 2023: तमाम क्रिकेट फैंस की निगाहें जिस टूर्नामेंट पर होंगी वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड वो आखिरी दो टीमें बनी थी जिन्होंने विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया था। बता दें कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। उसी को लेकर बीसीसीआई ने भारत के 15 सदस्यीयी टीम का ऐलान कर दिया।
भारत में होने जा रहा है विश्व कप 2023

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उसी दिन 2023 विश्व कप चैंपियन का पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: बेंच पर ही कटेगी टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों की पूरी आयरलैंड सीरीज, बुमराह नहीं देंगे एक भी मौका
बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान

क्रिकेट का रोमांच इस साल कई गुना बढ़ने वाला है। चार साल बाद एक बार फिर विश्व कप (World Cup 2023) इस साल खेला जाएगा। भारत इस बड़े टूर्नामेंट की इस बार मेजबानी करने जा रहा है। उसी को लेकर बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि टीम की कमान वरिष्ठ खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। वहीं टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की भी वापसी हुई है। इसके अलावा अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले 20 वर्षीय तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है। आइए देखें विश्व कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम के ऊपर।
विश्व कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.