Team India: चीन में खेले जाने वाले एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। सितम्बर – अक्टूबर में खेल जाने वाले इस प्रतिष्ठित आयोजन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी टीम भेजने का फैसला लिया है। हालांकि, एशियाई खेलों के दौरान ही भारत में क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। ऐसे में चयनकर्ताओं ने एशियाई खेलों के लिए युवा खिलाड़ियों से सुसज्जित बी टीम भेजने का निर्णय लिया है। ऐसे में एक तरह मुख्य टीम वर्ल्ड कप की जंग लड़ेगी, जबकि दूसरी तरफ नौजवानों की टोली एशियाई खेलों का गोल्ड मैडल जीतने की कोशिश करेगी।
युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 19वें एशियाई खेलों के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुका है। चयनकर्ताओं ने टीम का कप्तान युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को बनाया गया है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 16 मैचों में 42.14 की औसत और 147.50 के स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए। इस दौरान उनके द्वारा 4 अर्धशतकीय पारियां खेली गई। खास बात यह है कि गायकवाड़ ने यह रन पारी की शुरुआत करते हुए बनाए, जब बल्लेबाजी करना सबसे मुश्किल होता है। साथ ही उन्होंने धोनी के आसपास रहते हुए काफी सारी लीडरशिप स्किल्स भी सीखी होंगी, जो भारत को एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता सकता है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाजों का सुपर-4 में आतंक, शाहीन-राउफ के आगे 193 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम
आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले युवाओं को मिला मौका
एशिआई खेलों में क्रिकेट के टी20 प्रारूप को शामिल किया गया है। ऐसे में चयनकर्ताओं ने आईपीएल 2023 और पिछले कुछ सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले कई युवाओं को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया है। इनमें शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
शिवम दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए जमकर रन बनाए। इसके अलावा जितेश शर्मा और रिंकू सिंह ने भी क्रमशः पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। चयनकर्ताओं को उम्मीद होगी की आईपीएल की तरह ये खिलाड़ी चीनी सरजमीं पर भी कमाल दिखाएं।
एशियाई खेलों में पहली बार भाग लेगी भारतीय क्रिकेट टीम

आपको बता दें कि इससे पहले साल 2010 और 2014 में क्रिकेट को एशियाई खेलों का हिस्सा बनाया गया था। मगर दोनों ही बार बीसीसीआई ने व्यस्त कार्यक्रम के चलते अपनी टीम इंडिया (Team India) को नहीं भेजा। 2010 के एशियाई खेलों में पुरुष वर्ग में बांग्लादेश क्रिकेट टीम और महिला वर्ग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, 2014 में श्रीलंका ने पुरुष वर्ग में और एक बार पाकिस्तान ने महिला वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट इवेंट की शुरुआत 28 सितंबर से होगी , वहीं 7 अक्टूबर को फाइनल मैच होगा। एशियाई खेल चीन के हांगझोऊ शहर में आयोजित होंगे और क्रिकेट के सभी मैच झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड में खेले जाएंगे।
एशियाई खेलों के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड इस प्रकार है

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।