Posted inक्रिकेट

2027 वर्ल्ड कप के लिए भारत के ODI कप्तान-उपकप्तान घोषित, ये 2 खिलाड़ियों को BCCI ने सौंपी कमान

Bcci-Announces-Indias-Odi-Captain-And-Vice-Captain-For-The-2027-World-Cup

2027 World Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी 2027 वनडे वर्ल्ड कप (2027 World Cup) के लिए टीम इंडिया की कमान नए हाथों में सौंप दी है। लंबे समय से यह चर्चा चल रही थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद भारतीय टीम का नेतृत्व कौन करेगा। अब बोर्ड ने साफ कर दिया है कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को नया कप्तान और उपकप्तान मिल गया है।

2027 World Cup के लिए भारत के ODI कप्तान का नाम हुआ फाइनल

2027 World Cup

सूत्रों के मुताबिक, शुभमन गिल को भारत का नया वनडे कप्तान बनाया जा सकता है। गिल ने हाल के वर्षों में बेहतरीन बल्लेबाज़ी के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता भी दिखाई है। उनकी फिटनेस, निरंतरता और सकारात्मक सोच ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। युवा होते हुए भी गिल ने यह साबित किया है कि वह बड़े मैचों का दबाव संभालने में सक्षम हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि 2027 वर्ल्ड कप (2027 World Cup) तक उन्हें पर्याप्त अनुभव मिल जाएगा और वे टीम को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4…. बॉलर से टीम के बेस्ट बल्लेबाज बन गए भुवनेश्वर कुमार, 8वें नंबर पर आकर जड़ डाला ऐतिहासिक 128 रन का शतक

इस खिलाड़ी को मिलेगी उपकप्तानी

वहीं, 2027 वर्ल्ड कप (2027 World Cup) के लिए श्रेयस अय्यर को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। मिडिल ऑर्डर के इस भरोसेमंद बल्लेबाज़ ने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में अपनी कप्तानी की झलक दिखाई है। अय्यर रणनीतिक तौर पर मजबूत माने जाते हैं और गिल के साथ उनकी जोड़ी टीम इंडिया के लिए संतुलन बनाए रखने में मदद करेगी।

चयनकर्ताओं का मानना है कि भारत को 2027 वर्ल्ड कप में मजबूत चुनौती पेश करने के लिए नए नेतृत्व की ज़रूरत है। अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी में गिल और अय्यर को सीखने और टीम को आगे बढ़ाने का अच्छा मौका मिलेगा।

2027 वर्ल्ड कप कहां और कब होगा आयोजित

क्रिकेट प्रेमियों के लिए 2027 का वनडे वर्ल्ड कप (2027 World Cup) बेहद खास होने वाला है। आईसीसी ने इसकी मेज़बानी का ऐलान पहले ही कर दिया है। यह टूर्नामेंट पूरी तरह अफ्रीकी महाद्वीप में खेला जाएगा और इसकी जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया को सौंपी गई है। क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका होगा जब नामीबिया किसी बड़े आईसीसी इवेंट का सह-मेज़बान बनेगा।

आयोजन की तारीखें और फॉर्मेट

टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2027 (2027 World Cup) में होगा। इस बार वर्ल्ड कप का फॉर्मेट भी बदल दिया गया है। इसमें 14 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स चरण में पहुंचेंगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। यह वही फॉर्मेट है जो साल 2003 के वर्ल्ड कप में इस्तेमाल हुआ था, जिसे भी दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे ने मिलकर होस्ट किया था।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, तगड़ी फिटनेस और सिक्स पैक वाले 4 खिलाड़ी शामिल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version