Posted inक्रिकेट

BCCI ने दो दिन में पलटा अपना फैसला, इंग्लैंड दौरे के लिए 28 वर्षीय खिलाड़ी को नियुक्त किया गया टीम इंडिया का नया कप्तान

Bcci-Appointed-28-Year-Old-Player-As-The-New-Captain-Of-Team-India-For-England-Tour

BCCI: मौजूदा समय में देखा जाए तो टीम इंडिया में इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बीसीसीआई (BCCI) बड़ी जिम्मेदारी देते हुए आजमाने की कोशिश कर रही हैं ताकि आगे चलकर इन खिलाड़ियों को बड़े मुकाबले और टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जा सके. आगामी इंग्लैंड दौरे को लेकर इस वक्त काफी चर्चा चल रही है जिसमें भारत के कई नए और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे कप्तानी सौंपने के बारे में बीसीसीआई सोच सकती है.

BCCI: इंग्लैंड दौरे पर कप्तान होगा ये खिलाड़ी

हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं ऋतुराज गायकवाड है जिन्हें भारत ए इंग्लैंड दौरे पर कप्तान बनाया जा सकता है ताकि भारतीय खिलाड़ियों को एक मजबूत नेतृत्वकर्ता मिल सके. इंग्लैंड दौरे के लिए ऋतुराज गायकवाड को कप्तान बनाने के पीछे एक सबसे बड़ा कारण यह है कि उनके नेतृत्व में भारत की ए टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि इंग्लैंड दौरे पर चयन कर्ता एक बार फिर उन्हें आजमाना चाहेंगे.

इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इंग्लैंड दौरे पर भारत की ए टीम में एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता नजर आएगा जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बल्ले और गेंद से तहलका मचाया है. यह खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके अंदर प्रतिभा तो नजर आती है लेकिन इन्हें बीसीसीआई (BCCI) द्वारा टीम में लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं. इसमें साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह और देवदत्त पादिक्कल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है, जो अपने दम पर मैच का परिणाम बदलने की काबिलियत रखते है.

अर्जुन तेंदुलकर का होगा डेब्यू

काफी लंबे समय से टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार कर रहे अर्जुन तेंदुलकर के लिए अब इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है जहां इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ आजमाने की कोशिश हो सकती है. आपको बता दे कि स्विंग और बाउंस वाली पिच पर युवा भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों की परीक्षा होगी. अर्जुन तेंदुलकर ने घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल में गेंद और बल्ले से जिस कदर तहलका मचाया है, यही वजह है कि बीसीसीआई (BCCI) उन्हे डेब्यू कैप पहनाने के लिए तैयार है.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए की 17 सदस्यीय टीम

ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अभिमन्यु इस्वरण, साईं सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडि़क्कल, रिंकू सिंह, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान, अर्जुन तेंदुलकर, शार्दुल ठाकुर.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. इस सीरीज के लिए अभी इंडिया ए ने अपने स्क्वाड की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

Read Also: 6,6,6,6,6,6…वानखेड़े में 2 घंटों तक चला यशस्वी जायसवाल का तांडव, 200 के स्ट्राइक रेट से शतक जड़कर दिखाया अपना रौद्र रूप

Exit mobile version