Posted inक्रिकेट

BCCI ने लगाई IPL 2025 के नए कार्यक्रम पर मुहर, इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) जो अपने शेड्यूल के हिसाब से मुताबिक खेला जा रहा था, उस पर अचानक एक हफ्ते के लिए बीसीसीआई ने भारत- पाकिस्तान तनाव को लेकर रोक लगा दी, लेकिन अब दोबारा से आईपीएल शुरू होने का रास्ता साफ हो चुका है, जहां बीसीसीआई इसके लिए बहुत जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर सकती है.

कई क्रिकेट फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आईपीएल जब दोबारा से शुरू होगा तो किस मुकाबले से इसकी शुरुआत होगी, क्योंकि धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला के दौरान इसे बीच में रोकना पड़ा. इसके बाद आईपीएल पर ब्रेक लग गया लेकिन अब फैंस के लिए एक अच्छी खबर है.

BCCI ने IPL 2025 के नए कार्यक्रम पर लगाई मोहर

आपको बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए बीसीसीआई ने जो एक हफ्ते का ब्रेक आईपीएल पर लगाया, उसके लिए ऑस्ट्रेलिया समेत सभी देशों के खिलाड़ी भारत छोड़कर चले गए हैं. कोई अपने देश लौट चुका है तो कोई घूमने के लिए अन्य देश में पहुंच गया है.

कोई भी यहां तनाव की स्थिति में रुकना नहीं चाहता था, लेकिन अब माना जा रहा है बीसीसीआई की एक महत्वपूर्ण मीटिंग में इसे फिर से शुरू करने को लेकर अंतिम मुहूर्त लग सकती है, जहां इस सीजन (IPL 2025) के बचे हुए मुकाबले को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई के चेपाक स्टेडियम और हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित कराया जा सकता है.

इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

इससे पहले जब धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला हुआ तो 10.01 ओवर के बाद ही इस मैच को रोकना पड़ा. अगर दोबारा से इस मुकाबले को शुरू किया जाएगा तो मैच यही से शुरू होगा जहां पर खत्म हुआ था. हालांकि अभी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं है कि यह मैच दोबारा खेला जाएगा या नहीं. जब यह मुकाबला 8 मई को रोका गया तो पंजाब किंग्स ने 10.01 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए थे. ऐसे में अगर यह मुकाबला फिर से शुरू होता है तो दोनों टीमों के पास जीत हासिल कर महत्वपूर्ण अंक लेने का बेहतरीन मौका होगा.

इस वक्त देखा जाए तो लीग स्टेज के 13 मैच बचे हुए हैं. अभी आधिकारिक रूप से किसी भी टीम ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. अंकतालिका में 16-16 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस पहले और बेंगलुरु की टीम दूसरे स्थान पर है.

Read Also: ये 3 भारतीय क्रिकेटर हैं शुद्ध शाकाहारी, ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक में खाते हैं सिर्फ दाल-चावल

Exit mobile version