Posted inक्रिकेट

BCCI ने इंग्लैंड – ऑस्ट्रेलिया समेत 62 विदेशी खिलाड़ियों पर लगाया बैन! 2 साल तक नहीं ले सकेंगे IPL में हिस्सा

Bcci-Bans-62-Foreign-Players-Including-England-And-Australia-They-Will-Not-Be-Able-To-Participate-In-Ipl-For-2-Years

IPL: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 को एक सफ्ताह के लिए स्थगित कर दिया था। जिसके बाद कई सारे विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे। अब जब आईपीएल (IPL) फिर से शुरू होने पर विचार चल रहा है तो उन खिलाड़ियों की वापसी को लेकर संशय बना हुआ है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया समेत कई खिलाड़ी आईपीएल के शेष मैचों के लिए भारत नहीं लौटेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) उनपर दो साल का बैन लगा सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से….

इन खिलाड़ियों को बैन करेंगी BCCI

Bcci

दरअसल, आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने उन खिलाड़ियों के लिए एक नया नियम बनाया था, जो बीच में ही लीग छोड़कर वापस लौट जाया करते थे या किसी बहाने लीग को स्किप करते थे। इस बार से बीसीसीआई वैसे विदेशी खिला़ड़ियों के साथ सख्ती से पेश आ रही है। बीसीसीआई के नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी बीच में ही आईपीएल (IPL) को छोड़कर जाता है तो उसपर 2 साल के लिए बैन लगा दिया जाएगा। बाक्स अपने इस नियम का इस्तेमाल इंग्लैंड के हैरी ब्रूक पर कर चुकी है। और, अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भी उसी फैसले को आजमाने की नौबत बन रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के शेष मुकाबलों के लिए अगर कंगारू खिलाड़ी भारत नहीं लौटते हैं तो बीसीसीआई उनपर यह एक्शन ले सकता है।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली के बाद ये 3 खिलाड़ी भी लेने जा रहे हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, इस शख्स की वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

इन खिलाड़ियों के लौटने पर संशय बरकरार

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों के आईपीएल (IPL) के बाकी मैचों में वापसी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम सबसे ऊपर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार्क के मैनेजर ने इस बात के संकेत दिए है कि वो आईपीएल 2025 के शेष मैचों के लिए शायद भारत नहीं लौटेंगे। इसी तरह कंधे की चोट से उबर रहे जोश हेजलवुड के वापसी के आसार भी अब कम है। पैट कमिंस, ट्रेविस हेड का भी यही हाल है।

इस वजह से नहीं लौटेंगे भारत

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के आईपीएल 2025 के लिए वापस न लौटे के पीछे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल माना जा रहा है, जो 11 जून से शुरू हो रहा है। और, जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 जून को इंग्लैंड पहुंच सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ये नहीं चाहता कि उतने अहम मैच से पहले उसके खिलाड़ी आईपीएल (IPL) खेलकर अनफिट या किसी तरह की इंजरी का शिकार हो जाएं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन (कप्तान), राहुल (उपकप्तान), जायसवाल, पंत….

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version