Posted inक्रिकेट

BCCI ने लिया बड़ा फैसला, भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच को लेकर लगाया बैन, जानिए बड़ी वजह

Bcci Bans Match Between India And Sri Lanka
BCCI bans match between India and Sri Lanka

IND vs SL: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत का सफर अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने ग्रुप स्टेज में सभी 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है। अब उन्हें अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है।

फैंस को उम्मीद है कि जिस तरह 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका (IND vs SL) को हराया था, उसी तरह इस बार भी रोहित एंड कंपनी लंकाई टीम को पटखनी देगी। हालांकि, श्रीलंका की टीम के लिए अभी तक यह वर्ल्ड कप ज्यादा अच्छा नहीं गया है, मगर फिर भी दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। इसी बीच इस मुकाबले को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है।

IND vs SL के मैच पर लगा बैन

Ind Vs Sl

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत व श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले इस मुकाबले में आतिशबाजी पर बैन लगा दिया है। यानी स्टेडियम पर मौजूद दर्शकों मैच खत्म होने के बाद आतिशबाजी का आनंद लेने का मौका नहीं मिलेगा। यह फैसला मुंबई में खराब एयर क्वालिटी के चलते लिया गया है।

न सिर्फ मुंबई बल्कि दिल्ली में होने वाले मुकाबलों में भी आतिशबाजी नहीं की जाएगी। दोनों शहरों के खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स के कारण बीसीसीआई और आईसीसी ने यह फैसला लिया है। दिल्ली में वर्ल्ड कप का अगला मुकाबला 6 नवंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होना है।

यह भी पढ़ें: POINTS TABLE: जीतकर भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई बाबर की टीम, अब भारत समेत ये टीमें कर रहीं क्वालीफाई

बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले का बीसीसीआई ने किया समर्थन

Ind Vs Sl

गौरतलब है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर स्वत: संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू की है, इसके बाद बीसीसीआई ने हाई कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए कहा कि आतिशबाजी करने से शहरों के प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है, इसलिए उन्होंने इसे रद्द करने का फैसला लिया है।

शाह ने कहा, “मैंने इस मामले को औपचारिक रूप से आईसीसी के सामने उठाया है। मुंबई और दिल्ली में होने वाले मुकाबलों में कोई आतिशबाजी नहीं होगी, क्योंकि इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। बीसीसीआई पर्यावरण से जुड़े मुद्दों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और हम फैंस और बाकी हितधारकों के हितों को हमेशा सबसे आगे रखेंगे।”

यह भी पढ़ें:  “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version