BCCI: 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2025 को लेकर क्रिकेट फैंस का रोमांच सर चढ़कर बोल रहा है. जब भी इस टूर्नामेंट की शुरुआत होती है, तो कुछ नए नियम लाए जाते हैं या फिर नियमों में बदलाव होता है. इस बार भी बीसीसीआई ने 18वें सीजन में एक बहुत बड़ा बदलाव किया है जो क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों के लिए जानना काफी ज्यादा जरूरी है.
यह नया नियम सुपर ओवर से जुड़ा हुआ है, जिसके तहत अब सुपर ओवर अनलिमिटेड नहीं होंगे. बीसीसीआई (BCCI) ने जो इस नए फैसले की घोषणा की है, उसका आईपीएल के आने वाले मैंचो पर काफी ज्यादा असर पड़ता नजर आएगा.
BCCI ने किया बड़ा ऐलान
सुपर ओवर के लिए बीसीसीआई द्वारा समय को निर्धारित किया गया है. अगर मैच टाई होता है तो सुपर ओवर को पूरा करने के लिए दोनों टीमों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा. अगर पहला सुपर ओवर.टाई होता है तो उसके बाद अगले सुपर ओवर का आयोजन 5 मिनट के अंदर करना होगा. इसके बाद भी अगर सुपर ओवर का फैसला नहीं हो पाता है तो मैच का रिजल्ट तय करने के लिए 1 घंटे के अंदर निर्णायक सुपर ओवर खेला जाएगा.
अगर इससे भी नतीजा नहीं निकल पाया तो फिर मैच रेफरी कप्तान को सूचित करेगा और उस सुपर ओवर को अंतिम सुपर ओवर के रूप में घोषित किया जाएगा और इसके बाद भी मैच टाई हो जाता है तो फिर मैच बराबरी पर खत्म होगा.
सुपर ओवर टाई हुआ तो इस तरह निकलेगा नतीजा
बीसीसीआई (BCCI) के नियम से पहले आईपीएल में अनलिमिटेड सुपर ओवर होते थे लेकिन अब बीसीसीआई जो नया फार्मूला लेकर आई है, उसके तहत अगर पहले और दूसरा सुपर ओवर टाई होता है तो फिर मैच का रिजल्ट बराबरी पर खत्म होगा. यानी खेलने वाली दोनों टीमों को आधे- आधे अंक मिलेंगे. इस नए फैसले को लाने के साथ बीसीसीआई ने यह भी बताया है कि इससे मैच की गति तेज होगी और लंबी बारिश या फिर अन्य कारणों से कभी जो मैच में देरी होती है, उससे भी उसमें भी कमी आएगी.
सुपर ओवर के लिए BCCI का नियम
आपको बता दे कि सुपर ओवर के लिए बीसीसीआई (BCCI) के नियम के मुताबिक प्रत्येक टीम को 6 गेंद का एक ओवर खेलने होता है और विजेता वह टीम होगी जो अधिक रन बनाएगी. चाहे कितने भी विकेट खोए हो. ओवर में दो विकेट होने पर टीम की एक ओवर की पारी समाप्त हो जाती है. यदि सुपर ओवर बराबरी पर रहता है तो विजेता निर्धारित होने तक अगले सुपर ओवर खेले जाएंगे. परिणाम निर्धारित करने के लिए अनलिमिटेड सुपर ओवर खेले जा सकते हैं.