हर साल बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करती है, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें ग्रेडिंग दी जाती है. इस बार देखा जाए तो बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं. वहीं कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हुए श्रेयस अय्यर की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापसी हो सकती है, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से बीसीसीआई को प्रसन्न कर दिया है.
BCCI: हार्दिक- सूर्या हुए बाहर
इस बार बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दो बड़े नाम शामिल हो सकते हैं, जिसमें हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव होंगे. यह खिलाड़ी लगातार टी-20 और वनडे में सक्रिय है ,जबकि पिछले कई सालों से उन्होंने कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. आपको बता दे की चैंपियंस ट्रॉफी के कारण बीसीसीआई (BCCI) ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा नहीं की, क्योंकि बोर्ड खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन करना चाहता था.
श्रेयस अय्यर की होगी वापसी
श्रेयस अय्यर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो सकती है, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. इस खिलाड़ी को पिछले साल सेंट्रल कॉन्टैक्ट लिस्ट से बीसीसीआई (BCCI) ने बाहर कर दिया था, क्योंकि यह घरेलू क्रिकेट के प्रति ढुल-मूल रवैया अपना रहे थे. हालांकि श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट लगातार खेल रहे हैं.
ऐसे में उम्मीद है कि बीसीसीआई उन्हें दूसरा मौका दे सकती है. साथ ही साथ हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें बीसीसीआई अपने नए सेंट्रल कॉन्टैक्ट लिस्ट में जगह देने के बारे में जरूर सोचेगी.
चार कैटेगरी में होती है कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
बीसीसीआई (BCCI) के कांट्रैक्ट लिस्ट में चार कैटेगरी होती है. ए प्लस कैटेगरी में जिन खिलाड़ी को शामिल किया जाता है उन्हें 7 करोड़, ए कैटेगरी में 5 करोड़, बी कैटेगरी में तीन करोड़ और सबसे नीचे सी कैटेगरी के खिलाड़ी को एक करोड रुपए सालाना मिलते हैं. फिलहाल देखा जाए तो ए प्लस कैटेगरी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह है.
जबकि जडेजा, कोहली और रोहित ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. मौजूदा समय में भारतीय टीम के ग्रेड ए में हार्दिक, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और अक्षर पटेल का नाम जरूर शामिल है लेकिन बहुत जल्द ही बीसीसीआई इनमें से कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने का काम कर सकती है.
Read Also: होली के मौके पर टीम इंडिया में आई शोक की लहर, दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक तोड़ा दम