Posted inक्रिकेट

BCCI ने दिखाई फिर दरियादिली, नेपाल क्रिकेट टीम को मजबूत करने के लिए भारत में किए गए खास इंतजाम

Bcci Decided To Help Nepal
Nepal Cricket Team

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। आईसीसी भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने नहीं टिकता है। ऐसे में बीसीसीआई अपने पड़ोसी देशों में भी क्रिकेट को फलने-फूलने में मदद रहा है। पिछले कुछ सालों में भारतीय बोर्ड ने अफगानिस्तान और नेपाल के खिलाड़ियों की काफी मदद की है और अब इसी क्रम में बीसीसीआई (BCCI) ने एक बार फिर अपनी दरियादिली दिखाई है। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

BCCI ने दिखाई दरियादिली

Bcci

दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक बार फिर नेपाली खिलाड़ियों की मदद करने का फैसला लिया है। पड़ोसी देश के खिलाड़ी वर्ल्ड क्रिकेट लीग-2 के लिए खुद को तैयार करने के लिए भारत आ रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। उन्होंने बताया कि नेपाली टीम 2 सप्ताह तक भारत में रहेगी और आगामी चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करेगी।

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह को आराम मिलने पर ये तेज गेंदबाज करेगा बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू

NCA में अभ्यास करेगी नेपाली टीम

Nepal Cricket Team

नेपाली क्रिकटर्स बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग करने वाली है। बीसीसीआई (BCCI) के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है। एनसीए ने नेपाल के खिलाड़ियों को योजनाएं लागु करना और अपनी क्षमताओं का इस्तेमाल करना सिखाया जाएगा।

भारत में 2 हफ्ते ट्रेनिंग लेने के बाद नेपाल की क्रिकेट टीम वर्ल्ड क्रिकेट लीग-2 में हिस्सा लेने के लिए कनाडा रवाना हो जाएगी। इस टूर्नामेंट में कनाडा, नेपाल और ओमान जैसी कई टीमें भी हिस्सा लेंगी।

भारत आई पूरी नेपाली स्क्वाड इस प्रकार है –

Nepal Cricket Team

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, अनिल साह, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आकाश चंद, रिजन ढकाल, संदीप जोरा, अर्जुन सऊद, कुशल भुर्टेल, सोमपाल कामी, ललित राजबंशी, सूर्या तमांग, देव खनाल, कमल सिंह ऐरी, सागर ढकाल, आरिफ शेख, करण केसी, गुलशन झा, बसीर अहमद और संदीप लामिछाने।

यह भी पढ़ें : रोहित – विराट समेत ये 4 सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे दिलीप ट्रॉफी 2024, चकनाचूर हुए भारतीय फैंस के सपने

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version