Jasprit Bumrah : भारतीय क्रिकेट में जब भी घातक तेज गेंदबाजों की बात होगी, जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे ऊपर आएगा। अपनी अनोखी गेंदबाजी एक्शन, घातक यॉर्कर और विकेट लेने की क्षमता से उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम इतिहास के पन्नों में ही सिमट कर रह जाएगा? BCCI के एक फैसले ने उन्हें झटका दे दिया है और इसका असर उनके करियर पर भी पड़ सकता है।
BCCI के इस फैसले से लगा बुमराह को झटका?
दरअसल हम बात कर रहे इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए, BCCI ने एक बार फिर इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी है। इससे पहले जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah )को मौका मिला था, उन्होंने बेहतरीन कप्तानी करते हुए भारत को जीत दिलाई थी।
इंग्लैंड के खिलाफ 2022 के टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) ने कप्तानी की थी और अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख भी पलटा था। लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उनकी ओर देखने की जरूरत नहीं समझी।
यह भी पढ़ें-NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने फिर उतारी पाकिस्तान की इज्जत, सिर्फ 91 रन में पूरी टीम को किया ढेर
क्या Jasprit Bumrah को कप्तान बनने का मौका नहीं मिलेगा?
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah )भारतीय क्रिकेट के सबसे अनुभवी और चतुर गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी रणनीतिक सोच और मैदान पर उनके फैसले बेहतरीन रहे हैं। लेकिन BCCI का यह फैसला संकेत दे रहा है कि उन्हें कप्तानी के भविष्य की रेस से लगभग बाहर कर दिया गया है।
बुमराह की पहचान कहीं खो तो नहीं जाएगी?
आज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच-विनर में से एक हैं। लेकिन अगर उन्हें नेतृत्व करने का मौका नहीं मिलेगा, तो क्या भविष्य में उनकी पहचान केवल एक बेहतरीन गेंदबाज तक ही सीमित रह जाएगी?
भारतीय क्रिकेट में आमतौर पर बल्लेबाजों को ज्यादा तवज्जो दी जाती है और कप्तानी भी अधिकतर उन्हीं के हिस्से में आती है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) जैसे महान गेंदबाजों को वह सम्मान नहीं मिल पाता, जिसके वे हकदार हैं।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) के पास अभी भी खुद को साबित करने का मौका है। अगर वह लगातार शानदार प्रदर्शन करते हैं और टीम इंडिया को इंग्लैंड जैसी मुश्किल परिस्थितियों में जीत दिलाते हैं, तो चयनकर्ताओं को दोबारा सोचना ही पड़ेगा।