Posted inक्रिकेट

3 दिग्गज का डिमोशन, A+ ग्रेड में जीरो से हीरो बने खिलाड़ियों की एंट्री, BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हुआ तैयार

Bcci-Demotion-Of-3-Veteran-Players-Entry-Of-Players-Who-Rose-From-Zero-To-Hero-In-A-Grade

BCCI: आईपीएल 2025 के बीच माना जा रहा है कि बहुत जल्द बीसीसीआई (BCCI) सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है जिसमें बहुत बड़ा बदलाव नजर आने वाला है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही यह माना जा रहा है कि कुछ खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिलेगा जिनका प्रमोशन होना पक्का है.

वहीं तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन होना तय माना जा रहा है. ए प्लस ग्रेड में कई ऐसे खिलाड़ियों की एंट्री होगी जो टीम के लिए जीरो से हीरो बने हैं.

BCCI: इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों का होगा डिमोशन

इस बार बीसीसीआई (BCCI) अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कई बड़े बदलाव करती नजर आ सकती है, जहां टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को इस बार तगड़ा नुकसान होगा. दरअसल यह तीनों ही खिलाड़ी मौजूदा समय में बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट की ए प्लस ग्रेड में शामिल है लेकिन अब इन्हें ग्रेड ए में शामिल किया जा सकता है.

दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इन तीनों खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया था जो अब केवल वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में सक्रिय है. ऐसे में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के आने के बाद इन खिलाड़ियों को दो करोड रुपए का तगड़ा नुकसान हो सकता है.

ए प्लस ग्रेड में इन खिलाड़ियों की एंट्री

श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में जिस तरह का खेल दिखाया है, वैसे में यह तय है कि इस बार उन्हें बेहतर ग्रेड में बीसीसीआई (BCCI) रखना चाहेगी. इसके अलावा शुभ्मन गिल जो वनडे टीम के उप कप्तान है और ऋषभ पंत जिन्हें भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान के रूप में देखा जा रहा है, इन खिलाड़ियों की ए प्लस ग्रेड में एंट्री हो सकती है.

साथ ही साथ यशस्वी जयसवाल भी पिछले 1 साल से तीनों ही फॉर्मेट में कमाल कर रहे हैं, जिन्हें इस बार ए प्लस ग्रेड में प्रमोशन मिल सकता है. दरअसल ए प्लस ग्रेड में वही खिलाड़ी शामिल होते हैं जो वनडे, टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हैं. बीसीसीआई (BCCI) खिलाड़ियों को ग्रेड के हिसाब से ही सैलरी देती है.

बीसीसीआई ने तैयार किया केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट

बीसीसीआई (BCCI) की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का इंतजार खिलाड़ियों को बड़ी ही बेसब्री से है क्योंकि इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि बोर्ड और सिलेक्टर खिलाड़ियों की भूमिका को भविष्य में किस तरह से देख रहे हैं. आपको बता दे कि पिछले कुछ समय से ये स्पष्ट हो रहा है कि बीसीसीआई अब सीनियर खिलाड़ी को बहुत ज्यादा मौके देने के मूड में नहीं है. ऐसे में इस बार के केंद्रीय कांट्रैक्ट में कई युवा खिलाड़ी अपनी स्थिति मजबूत कर सकते हैं.

Read Also: IPL 2025: सिर्फ 30 लाख में काव्या मारन को मिला कोहिनूर का हीरा, 250+ के स्ट्राइक रेट से ठोकता है शतक

Exit mobile version