Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया के शोएब अख्तर को एशिया कप में मौका ना देकर बीसीसीआई ने खुदके पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

Bcci Did Not Give Team India'S Shoaib Akhtar A Place In The Asia Cup 2023 Squad
BCCI did not give Team India's Shoaib Akhtar a place in the Asia Cup 2023 squad

Team India : एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यी टीम का ऐलान हो चुका है। टीम में की बड़े नामों की वापसी हुई है,तो कई खिलाड़ियों के टीम के स्कवाड में जगह नही मिलने पर चर्चा हो रही है।ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के एक गेंदबाज ऐसा भी है,जिसका एशिया कप के लिए टीम इंडिया में चयन नही होने पर टीम इंडिया के फैंस को बहुत दुख हो रहा है। इस तेज गेंदबाज को टीम इंडिया के फैंस टीम इंडिया का शोएब अख्तर कहते है,इसके जितनी तेज गेंदे टीम इंडिया के स्कवाड में शामिल हुआ कोई भी तेज गेंदबाज नही डाल सकता है। आगे हम उसी खिलाड़ी के बारे में चर्चा करेंगे।

इस खिलाड़ी को नही मिल मौका

Umran Malik

एशिया कप के स्कवाड में टीम इंडिया (Team India) के उस तेज गेंदबाज को नही चुना गया है जो लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघण्टे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है। हम जिस खिलाड़ी के बारें में बात करे है, वह कोई और नही बल्कि टीम इंडिया (Team India) के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) है। जिनकी तेज गेंदों का सामना कर पाना हर बल्लेबाज के लिए बहुत कठिन है। उमरान मलिक को आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने बाद पिछले साल आयरलैंड सीरीज के दौरान टी20 में डेब्यू कराया गया। उसके बाद उन्हे नवंबर 2022 में टीम इंडिया के ओडीआई टीम में चुना गया।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई उस सीरीज में उमरान मलिक (Umran Malik)  ने शानदार डेब्यू किया था। उमरान उसके बाद से टीम इंडिया (Team India) के ओडीआई स्कवाड का हिस्सा थे। उसके बाद भी उन्हे एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह नही दी गई। जिससे यह पूरी तरह से साफ पता चलता है उमरान मलिक को टीम इंडिया के टीम प्रबंधन की नजर में  के वर्ल्ड कप टीम के प्लान में नही है

यह भी पढ़े,,रोहित अगरकर की राजनीति का शिकार बना राहुल द्रविड़ का चेला, फॉर्म में होने के बावजूद एशिया कप 2023 से हुआ बाहर

ओडीआई में शानदार है आँकड़े

Umran Malik

जैसा की हमने पहले ही बताया की उमरान मलिक (Umran Malik)  का डेब्यू पिछले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुआ था। उसके बाद से लेकर अब तक उमरान मलिक ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 10 ओडीआई मुकाबलें खेले,जिसमें 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट हासिल किए है,57 रन देकर 3 विकेट लेना उमरान मलिक का बेस्ट प्रदर्शन है। उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप में बहुत मददगार साबित हो सकते थे लेकिन चयनकर्ताओ ने उनके साथ पूरी तरह से नाइंसाफी करके अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार ली है।

यह भी पढ़े,,VIDEO : फिफ्टी जड़ने के बाद घमंड में चूर हैं ऋतुराज गायकवाड़, धोनी के फेवरेट खिलाड़ी को सरेआम लगाई फटकार 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version