Posted inक्रिकेट

अंपायर से भिड़ना विराट कोहली को पड़ा महंगा, BCCI ने कड़ा एक्शन लेते हुए सुनाई सख्त सजा

Bcci Fines Virat Kohli For Arguing With Umpire
BCCI fines Virat Kohli for arguing with umpire

Virat Kohli: बीते रविवार को दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू के बीच खेला गया था। आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले को कोलकाता ने महज 1 रन से अपने नाम किया। हालांकि, कोलकाता की जीत से ज्यादा इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का विवादित विकेट ज्यादा चर्चाओं में रहा।

विराट कोहली कथित तौर पर ‘नो बॉल’ पर आउट होने के बाद अंपायर के साथ जमकर बहसबाजी करते हुए नजर आए। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को विराट का रवैया पसंद नहीं आया और उन्होंने इस मामले में कड़ा एक्शन लिया।

BCCI ने लिया Virat Kohli पर एक्शन

Virat Kohli

दरअसल, कोलकाता ने मिली विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। मगर हर्षित राणा की एक गेंद पर वो धोखा खा गए। हर्षित ने कोहली को फुल टॉस गेंद फेंकी, जो पहली नजर में नो बॉल दिखाई दे रही थी। विराट ने भी इसे नो बॉल समझ कर रोकने का प्रयास किया। मगर गेंद बल्ले से टकराकर हवा में चली गई और हर्षित ने इसे कैच कर लिया।

ग्राउंड अंपायर ने इस गेंद का फैसला थर्ड अंपायर को भेज दिया, जहां रीप्ले में पता चला कि कोहली क्रीज से काफी आगे बढ़े हुए थे और गेंद नीचे बैठ रही थी। ऐसे में विराट को आउट दे दिया। मगर कोहली को यह फैसला पसंद नहीं आया और वे पवेलियन जाते – जाते अंपायर को जमकर खरी खोटी सुनाकर गए। अब इस मामले पर बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए कोहली को सजा दी है।

vयह भी पढ़ें: ‘मैं बस देखना…’ आरसीबी को धूल चटाने के बाद ‘अपने मुहं मिट्ठू मियां’ बने श्रेयस अय्यर, खुद की कर डाली तारीफ

Virat Kohli को मिली सजा

Virat Kohli

आईपीएल की मैनेजमेंट कमेटी और बीसीसीआई ने विराट कोहली (Virat Kohli) को अंपायर के साथ बहस करने को नियमों का उलंघन माना है और उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। गौरतलब है कि किसी भी खिलाड़ी पर 50 फीसदी जुर्माना तब लगाया जाता है, जब उसने लेवल 2 का अपराध किया हो। यह दर्शाता है कि बीसीसीआई कोहली की हरकत से काफी ज्यादा नाराज है।

मैच खत्म होने के बाद भी की बहस

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) और अंपायर के बीच बहस मैच तक ही सीमित नहीं रही। वे दोनों मुकाबला खत्म होने के बाद भी एक दूसरे से वाद विवाद करते नजर आए। इस वाकिए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसमें दिखाई दिया कि कोहली और अंपायर दोनों अपना अपना पक्ष रखते हैं। मगर दोनों ही एक दूसरे के तर्क से सहमत नहीं होते हैं। आप भी इस वाकिए का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

https://twitter.com/i/status/1782083705827410235

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के गुरुमंत्र ने दिलाया मोहम्मद सिराज को विकेट, वायरल वीडियो में करते दिखे सीक्रेट बातचीत

Exit mobile version