Posted inक्रिकेट

विराट कोहली की इस हरकत से नाराज हुई BCCI , पूर्व कप्तान समेत खिलाड़ियों के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम 

Bcci Got Angry With This Act Of Virat Kohli, Took This Big Step

Virat Kohli : एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का बेंगलुरू के अलूर में कैंप लगाकर यो-यो टेस्ट कराया गया। जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना यो-यो टेस्ट स्कोर फैंस के साथ साझा कर दिया। जिसके बाद से सोशल मीडिया और मीडिया में विराट कोहली के यो-यो टेस्ट के स्कोर को लेकर चर्चा होने लगी।

इसके बाद से बीसीसीआई के अधिकारी एक्शन में आए और विराट कोहली को ऐसा करने पर फटकार लगाई और विराट कोहली समेत टीम इंडिया के पूरे खिलाड़ियों को कुछ ऐसा फरमान जारी किया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया में चर्चा तेजी से हो रही है। आइए जानते है, आखिर बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए क्या आदेश जारी किया है?

विराट कोहली पर बीसीसीआई का एक्शन

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा अपना यो-यो टेस्ट साझा करने के बाद बीसीसीआई के अधिकारी एक्शन में आ गए है। बीसीसीआई के अधिकारियों ने विराट कोहली के ऐसा करने पर नाराजगी जताई है। बीसीसीआई का कहना है की आप प्रैक्टिस के दौरान अपनी तस्वीरें खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, न की गोपनीय जानकारी भी शेयर कर सकते है।

बीसीसीआई के आला कमान को विराट कोहली की यह हरकत बिल्कुल पसंद नही आई,जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) का कोई और खिलाड़ी भी विराट कोहली के जैसी कोई हरकत न कर दे इसलिए बीसीसीआई के अधिकारियों ने टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों को उनका यो-यो टेस्ट स्कोर सोशल मीडिया पर शेयर न करने की हिदायत दे डाली।

यह भी पढ़े,,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में 155KMPH की स्पीड वाले गेंदबाज की होगी एंट्री, इन दो खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

गोपनीय जानकारी शेयर करना नियमों का उल्लंघन

Team India

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार बीसीसीआई के अधिकारी द्वारा यह बताया गया की,विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी में अपना यो-यो टेस्ट स्कोर शेयर करने के बाद बीसीसीआई एक्शन में आ गई और सभी खिलाड़ियों को मौखिक रूप से बता दिया गया की गोपनीय जानकारी शेयर करना अनुबंध के नियमों के विरुद्ध है। आपको बता दें बीसीसीआई द्वारा आयोजित यो-यो टेस्ट में सभी खिलाड़ियों ने पास कर लिया है।

इस टेस्ट में एशिया कप 2023 के टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल जसप्रीत बुमराह,प्रसिद्ध कृष्णा,तिलक वर्मा और संजू सैमसन नही थे। वह आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में शामिल थे,उनका यो-यो टेस्ट आयरलैंड सीरीज पर जाने से पहले ही हो गया था। उम्मीद ऐसी है की यह चारों खिलाड़ी शुक्रवार को टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।

यह भी पढ़े,,विदेशी लीग में भारत की नाक कटा रहा है एमएस धोनी का यह जिगरी यार, नहीं रखी माही की लाज

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version