England Test Series : भारतीय क्रिकेट में एक नई लहर दौड़ गई है। लंबे समय से जिस युवा चेहरे पर भरोसा जताने की बातें हो रही थीं, अब वह लम्हा आ गया है जब उसे टेस्ट टीम में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज (England Test Series) को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए एक 25 वर्षीय खिलाड़ी को उपकप्तान नियुक्त कर दिया है। टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स का मानना है कि यह खिलाड़ी भविष्य में टीम की कप्तानी भी संभाल सकता है।
जसप्रीत बुमराह नहीं, किसी और पर जताया भरोसा
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर सभी पांच टेस्ट मैचों में खेलाना मुश्किल लग रहा है। वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के सभी मैचों में उतारने के पक्ष में नहीं हैं।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के सभी 5 टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध हो और उसे उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाए। बुमराह सभी मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए हम हर मैचों के लिए अलग-अलग उप-कप्तान नहीं चाहते।”
यह भी पढ़ें-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद रोहित शर्मा छोड़ देंगे कप्तानी, बुमराह नहीं ये दिग्गज खिलाड़ी होगा नया कप्तान
England Test Series के लिए गिल को मिली ज़िम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने शुभमन गिल को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है। गिल लंबे समय से एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ रहे हैं और अब टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार कर रहा है।
टेस्ट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन
शुभमन गिल ने अब तक 32 टेस्ट मैचों की 59 पारियों में 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं। उनका औसत 35.05 का है और उनका सर्वोच्च स्कोर 128 रन रहा है। ऐसे में उन्हें इंग्लैंड सीरीज (England Test Series) के लिए उपकप्तान बनाना न्यायसंगत है।
शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 में (IPL 2025) भी गुजरात टाइटंस की कमान संभालते हुए 10 मैचों में 51.67 की औसत से 465 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 162.02 रहा है। वे इस सीजन अब तक 5 अर्धशतक लगा चुके हैं।
BCCI का यह फैसला इस ओर संकेत कर रहा है कि बोर्ड गिल को धीरे-धीरे लीडरशिप रोल के लिए तैयार कर रहा है। रोहित शर्मा के बाद गिल भारतीय टेस्ट टीम का अगला चेहरा बन सकते हैं, और इंग्लैंड सीरीज (England Test Series) उनके लिए एक मौका साबित हो सकती है।