Posted inक्रिकेट

IPL 2025 स्थगित होने से BCCI को लगी करोड़ों की चपत, हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है नुकसान

Bcci-Has-Suffered-A-Loss-Of-Crores-Due-To-The-Postponement-Of-Ipl-2025-The-Loss-Is-Increasing-With-Each-Passing-Day

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते दिन 9 मई को आईपीएल 2025 (IPL 2025) को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया था। बीच सीजन आईपीएल को निलंबित करने पर बीसीसीआई को बहुत बड़ा आर्थिक झटका लगने लगा है। और उन्हें हर गुजरते दिन के साथ करोड़ों की चपत लग रही है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि आईपीएल के निलंबित होने से BCCI को कितने करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है।

BCCI को लगी करोड़ों की चपत

Ipl 2025

दरअसल भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार 9 मई को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शेष मुकाबलों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया था। बोर्ड ने यह फैसला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए मैच के दौरान लिया गया जब कथित रूप से फ्लडलाइट की समस्या के कारण मैच को बीच में ही रोक दिया गया। आईपीएल स्थगित करने के बाद बोर्ड को करारा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा छीनना चाहते हैं विराट कोहली की सबसे बड़ी पहचान, बयान सुनकर रह जाएंगे दंग!

करोड़ों का हुआ नुकसान

आपको बता दें, आईपीएल 2025 (IPL 2025) को स्थगित करने के बाद बीसीसीआई को लगभग 100 से 125 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है, जो प्रसारण अधिकार, प्रायोजन सौदे, टिकट बिक्री और मैच-डे संचालन से होने वाले राजस्व के नुकसान के कारण हुआ है। बीमा कवरेज के साथ भी रद्द किए गए प्रत्येक मैच का शुद्ध घाटा कुल अनुमान का लगभग आधा है यानि कि बीसीसीआई को हर मैच का लगभग 60 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।

एशिया कप पर पड़ सकता है असर

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आधिकारिक तौर पर एक सप्ताह का निलंबन होने के बावजूद, स्थिति पर अभी भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है और आगे की देरी से शेष मैचों का पुनर्निर्धारण अगस्त-सितंबर की विंडो में हो सकता है। इस तरह के बदलाव से भारत के बांग्लादेश दौरे और पहले से ही अनिश्चित टी-20 एशिया कप पर असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: बाज़ की नज़र और बम जैसा वार! भारत का ‘Striker’ ड्रोन बना पाकिस्तान की सरहद पर उड़ता कहर

Exit mobile version