LSG : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 12 रन की शानदार जीत दर्ज करने के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम पर बड़ी कार्रवाई हुई है। मुकाबला भले ही टीम के पक्ष में गया हो, लेकिन नियमों के उल्लंघन के चलते फ्रेंचाइज़ी पर भारी जुर्माना लगाया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ किया है कि मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन हुआ, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
LSG पर भारी पड़ा स्लो ओवर रेट
यह भी पढ़ें-DC के खिलाफ मैच से पहले CSK ने बदला अपना कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ की जगह इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी
युवा स्पिनर को दोहराए गए उल्लंघन की मिली सजा
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत के अलावा टीम के युवा स्पिनर ने दिग्वेश राठी को भी लगातार दूसरी बार मैदान पर आक्रामक और अनुचित जश्न मनाने के कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना झेलना पड़ा।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के इस युवा स्पिनर ने बार बी विपक्षी बल्लेबाज़ को आउट करने के बाद अभद्र इशारा किया और नोटबुक सेलिब्रेशन किया। इससे पहले उन्हें एक बार पहले भी वे “नोटबुक सेलिब्रेशन” को लेकर चेतावनी दी जा चुकी थी।
ऑक्शन की कीमत से ज़्यादा कटी फीस!
दिग्वेश राठी को को आईपीएल 2025 ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। लेकिन अब तक के दो बड़े उल्लंघनों की वजह से बीसीसीआई उनकी कुल मैच फीस में 50 लाख रुपये की कटौती कर देगी।
बीसीसीआई की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मैदान पर अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर आगे भी इस तरह के कृत्य दोहराए जाते हैं, तो सस्पेंशन या बड़े बैन जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं।
इस घटनाक्रम के बाद टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठने लगे हैं कि अनुशासन को लेकर LSG पर्याप्त सख्ती नहीं दिखा रही है। बार-बार नियम उल्लंघन से टीम छवि और खिलाड़ियों के करियर पर असर पड़ सकता है। ऐसे में अब हर खिलाड़ी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें-LSG में होगी खूंखार गेंदबाज की वापसी, जिसकी एक गेंद से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज खाते हैं खौफ