Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कुछ समय से पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में वह अपनी सर्जरी के सिलसिले में न्यूजीलैंड गए थे। वहां उनकी सफलतापूवर्क सर्जरी हुई। ऐसा माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कम से कम छह से सात महीनों के लिए मैदान से बाहर रहने वाले हैं। अब देखना है कि वह इस साल भारत में होने वाले विश्व कप के लिए फिट होकर टीम में वापसी कर पाते हैं या नहीं। इसी बीच उनकी रिकवरी को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिसने सबको हिला कर रख दिया है।
स्ट्रेस फ्रैक्चर के हुए थे शिकार

भारतीय तेज गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कुछ समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। हाल ही में वह सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड गए थे। बता दें कि वहां उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक हुई। हालांकि मैदान पर वापसी करने में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अभी लंबा समय लगने वाला है। इस तरह की चोट से फौरन उबरना किसी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता। उन्होंने अपना आखिरी मैच 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह इंजरी के कारण मैदान से दूर हो गए थे। देखने वाली बात यह होगी कि वह पूरी तरह से फिट होकर कब तक मैदान पर लौटते हैं।
बीसीसीआई करवा रहा है “सीक्रेट ट्रीटमेंट”

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया की गेंदबाजी डिपार्टमेंट के प्रमुख गेंदबाज हैं यानि टीम की गेंदबाजी उनके इर्द गिर्द ही घुमती रही है। जब से वह इंजरी के चलते बाहर हुए हैं तब से टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह से कमजोर पड़ गई है। इसी दरमियां उनकी फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हेल्थ अपडेट को बेहद गोपनीय रख रहा है। यही नहीं,चयनकर्ताओं को भी इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है। केवल वीवीएस लक्ष्मण और फीजियो टीम को ही उनसे बात करने की भी स्वीकृति है।