Posted inक्रिकेट

RCB के चैंपियन कप्तान पर BCCI मेहरबान, इंग्लैंड दौरे के लिए बनाया गया टीम इंडिया का ODI उपकप्तान

Bcci-Is-Kind-To-Rcb-Champion-Captain-He-Was-Made-Team-Indias-Odi-Vice-Captain-For-England-Tour

RCB: हाल ही में आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर 18 साल के खिताब के सूखे को खत्म किया है, जहां रजत पाटीदार ने पहली बार ही कप्तानी संभालते आरसीबी (RCB) के लिए वह कर दिखाया है, जिसके लिए ना जाने कितने सालों से इंतजार हो रहा था.

अब रजत पाटीदार को इस बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिलता नजर आ रहा है, जिन्हें टीम में एक बहुत बड़ी भूमिका मिली है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि वह आगे भी इस तरह का खेल दिखाने का साहस रखते हैं. यही वजह है कि बीसीसीआई ने अब उन्हें एक बहुत बड़ी भूमिका में उतारने का प्लान बनाया है.

RCB के चैंपियन कप्तान पर BCCI मेहरबान

हम यहां जिस आरसीबी (RCB) के चैंपियन कप्तान की बात कर रहे हैं, दरअसल वह रजत पाटीदार नहीं बल्कि वूमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी की कप्तानी करने वाली स्मृति मंधाना है जिन्हें टीम इंडिया में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. आपको बता दे कि एक तरफ भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं महिला क्रिकेट टीम को भी 28 जून से अपने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करनी है.

आपको बता दे की वूमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे ही सीजन में स्मृति मंधाना ने आरसीबी (RCB) को चैंपियन बनाने का काम किया था, जिन्होंने कुल 26 मुकाबले में कप्तानी करते हुए अपनी टीम को 11 मैच में जीत दिलाई है और 14 मैचो में हार का सामना करना पड़ा, जहां उनके बेहतरीन अनुभव को देखते हुए अब बीसीसीआई ने स्मृति मंधाना को एक बहुत बड़ी भूमिका सौपी है.

इंग्लैंड दौरे के लिए बनाया गया टीम इंडिया का ODI उप कप्तान

आपको बता दे कि भारत और इंग्लैंड के बीच 16 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका दूसरा मुकाबला 19 जुलाई और तीसरा मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाना है, जिसके लिए आरसीबी (RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना को बीसीसीआई ने उप- कप्तान बनाया है. इंडिया और इंग्लैंड की टीम इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी हुई है,

जिसने पिछले दिनों श्रीलंका में साउथ अफ्रीका और हम टीम के खिलाफ ट्राई सीरीज खेली. इसके अलावा देखा जाए तो इस दौरे के लिए हरमनप्रीत कौर कप्तानी करती नजर आएगी. वही विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रिचा घोष को मौका दिया गया है. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है जिनके लिए यह दौरा काफी शानदार होने वाला है.

IND vs ENG भारतीय महिला वनडे टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतीक रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्रीचरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

Read Also: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे श्रेयस अय्यर, इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में करेंगे रिप्लेस

Exit mobile version