Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया के हेड कोच की हुई छुट्टी, BCCI ने इस दिग्गज को दिया ऑफर, अब रेस में शामिल हुआ इन खिलाड़ियों का नाम 

Bcci Looking For Head Coach For Women'S Team India
BCCI looking for head coach for women's team India

Team India: भारतीय टीम पिछले कुछ समय में बदलाव के दौर से गुजर रही है। एक तरफ जहां लगातार कप्तान और टीम में फेरबदल किया जा रहा है वहीं अब कोच पद के रूप में भी जल्दी ही बदलाव देखा जा सकता है। दरअसल भारतीय बोर्ड पुरुषों की तर्ज पर ही भारतीय महिलाओं (Team India) को बराबरी पर लाना चाहता है और इसीलिए भारतीय महिला क्रिकेट के लिए भारतीय बोर्ड एक नए कोच की तलाश कर रहा है। इसी कड़ी में भारतीय बोर्ड ने गैरी कर्स्टन को इस पद की पेशकश की थी लेकिन खुद गैरी कर्स्टन ने सामने से इस पद को ठुकरा दिया जिसके बाद अब एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सबके सामने कोच के रूप में आ रहा है जो विश्वकप की जीत में अहम भूमिका निभा चुका है।

भारतीय महिला टीम की यह खिलाड़ी बन सकती है कोच

भारतीय महिला टीम  (Team India) के लिए नए कोच की खोज बहुत तेजी से की जा रही है। इस समय भारतीय महिला टीम के कोच अमोल कानितकर हैं लेकिन भारतीय बोर्ड ने हाल ही में गैरी कर्स्टन से यह अनुरोध किया था कि वह भारतीय महिला टीम के कोच बन जाए। लेकिन विश्व विजेता यह कोच आईपीएल और दूसरे लीग के बिजी शेड्यूल की वजह से इस पद को स्वीकार नहीं कर सका है जिसके बाद अब इस रेस में सबसे आगे शार्लेट एडवर्ड्स शामिल हो गई है।

शार्लेट एडवर्ड्स बन सकती है भारत की महिला कोच

Charlotte Edwards

बीसीसीआई ने गैरी कर्स्टन को जब भारतीय महिला टीम (Team India) के कोच पद के लिए निमंत्रण भेजा था तब उन्होंने जैसे ही इस पद को रिजेक्ट किया है तब इस सूची में शार्लेट एडवर्ड्स का नाम सबसे आगे शामिल हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली यह खिलाड़ी आने वाले समय में भारतीय महिला टीम की कोच बन सकती है। सिर्फ यही नहीं हाल ही में वूमेंस आईपीएल में भी यह महिला खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के कोचिंग पद को संभाल रही थी  जिसकी वजह से अब लोगों को उम्मीद है कि यह महिला खिलाड़ी आने वाले समय में भारतीय महिला टीम की कोच बन सकती है।

इसे भी पढ़ें:- रनों की बारिश कर रहे उस्मान ख्वाजा को ओली रॉबिन्सन ने बनाया शिकार, दूर जाकर गिरा ऑफ स्टंप, वायरल हुआ VIDEO 

अब नेपाल की टीम से खेलेंगे अर्जुन, एशिया कप और विश्व कप में भारतीय टीम के खिलाफ ही बरपाएंगे कहर

Exit mobile version