Posted inक्रिकेट

जिसे गंभीर और अगरकर नहीं समझते एशिया कप के लायक, उसी खिलाड़ी को बोर्ड बना रहा है वनडे का नया कप्तान

Bcci Is Making This Player The New Odi Captain
BCCI

BCCI: एशिया कप 2025 की टीम का ऐलान होते ही जब एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ का नाम लिस्ट से गायब दिखा, तो फैन्स हैरान रह गए। पूर्व क्रिकेटर्स तक ने साफ कहा कि यह खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का पूरी तरह से हक़दार है। मगर हेड कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने इशारों-इशारों में जता दिया कि यह बल्लेबाज़ फिलहाल टीम की योजनाओं का हिस्सा नहीं है। लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) का रुख देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गईं। क्योंकि इसी खिलाड़ी को वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाने की चर्चा चल रही है।

एशिया कप से बाहर, लेकिन कप्तानी के रेस में आगे

Asia Cup 2025

श्रेयस अय्यर का नाम एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया गया। पहले उनकी लगातार चोटें और फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन के बावजूद भी चयनकर्ताओं ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया। लेकिन सूत्रों की मानें तो BCCI वनडे टीम के लिए अलग कप्तानी रोडमैप बना रहा है, और उसमें अय्यर सबसे आगे नज़र आ रहे हैं।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

क्यों अय्यर पर दांव लगा रहा है BCCI?

दरअसल, बोर्ड का मानना है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम को ऐसे कप्तान की जरूरत होगी जो मिडिल ऑर्डर में स्थिरता लाए और युवा खिलाड़ियों को साथ लेकर आगे बढ़े। अय्यर का घरेलू रिकॉर्ड शानदार रहा है, साथ ही उन्होंने पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ दिखाया है। साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी वे अपनी लीडरशिप का लोहा मनवा चुके हैं। माना जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) ने अय्यर को लंबी रेस का घोड़ा मान लिया है।

गंभीर और अगरकर की सोच से अलग फैसला

गंभीर और अगरकर जैसे नामी दिग्गज जहां अय्यर की टीम में नजरअंदाज कर रहे थे, वहीं बोर्ड का यह फैसला पूरी तरह अलग दिशा में जाता दिख रहा है। यह तय है कि बीसीसीआई (BCCI) अय्यर को अगले दो साल में धीरे-धीरे वनडे टीम का चेहरा बनाना चाहता है। दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर के लिए यह करियर का सबसे बड़ा मोड़ हो सकता है। एशिया कप जैसी अहम सीरीज़ से बाहर होने के बाद कप्तानी की चर्चा उनके लिए सुनहरा मौका है।

यह भी पढ़ें: कोच गंभीर भी जबरन नहीं दिलवा सकेंगे मोहम्मद शमी से संन्यास, बताया कब तक खेलेंगे क्रिकेट

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version