Posted inक्रिकेट

इस खिलाड़ी को 1 करोड़ देने पर पछता रही है BCCI, IPL 2025 में प्रदर्शन देख अजीत अगरकर ने पकड़ लिया अपना माथा

Bcci Is Regretting Giving 1 Crore To This Player, He Proved To Be A Flop In Ipl 2025
BCCI is regretting giving 1 crore to this player, he proved to be a flop in IPL 2025

BCCI: मौजूदा समय में देखा जाए भारत में खेले जाने वाले आईपीएल में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपना दमदार प्रदर्शन दिखाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया जिसमें कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला है.

वही सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे कई खिलाड़ियों ने इसमें अपनी जगह बनाई है लेकिन इस वक्त एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे एक करोड रुपए की मोटी रकम देने के साथ अब बीसीसीआई पछता रही है. आईपीएल में इस खिलाड़ी ने जैसा खेल दिखाया है उसके बाद अजीत अगरकर को भी अपने फैसले पर अफसोस हो रहा है.

इस खिलाड़ी को 1 करोड़ देकर पछता रही BCCI

आईपीएल 2025 के बीच जब बीसीसीआई (BCCI) ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया तो सालों से इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के ग्रेड सी में मौका दिया जिसके लिए बीसीसीआई इन्हे सालाना 1 करोड रुपए की मोटी रकम देगी लेकिन अब बीसीसीआई को अपने फैसले पर पूरी तरह से पछतावा हो रहा है.

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इतनी मोटी रकम में इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने जो सी ग्रेड में शामिल किया है, उसके पीछे की मंशा अब पूरी होती नजर नहीं आ रही है, क्योंकि यह खिलाड़ी अब पहले से भी खराब प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.

आईपीएल में प्रदर्शन देख अगरकर ने पकड़ा माथा

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ईशान किशन इस सीजन खेलते नजर आए जिसकी शुरुआत उन्होंने धमाकेदार तरीके से की. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ईशान किशन ने नाबाद 106 रन की पारी खेली लेकिन उसके बाद लगातार इस खिलाड़ी का फ्लॉप शो देखने को मिला.

इस पारी के बाद ईशान किशन अपना फ्लॉप शो दिखाते नजर आए. आठ पारियों में 23.5 की खराब औसत और 163.53 के स्ट्राइक रेट से ईशान किशन ने मात्र 149 रन बनाए है. उनके ये आंकड़े देखकर अजीत अगरकर के दिमाग घूम चुके हैं.

ऐसा रहा करियर

साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 डेब्यू करने के बाद ईशान किशन ने कुछ सालों तक बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन पिछले काफी समय से अपने खराब फार्म के कारण वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इस वक्त हेड कोच और कप्तान ऐसे खिलाड़ियों को मौका देने में लगे हैं जो लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं.

Read Also: W,W,W,W,W… इंग्लैंड की दिग्गज टीम 15 रन पर हुई ऑल आउट, वर्ल्ड क्रिकेट में मची खलबली

Exit mobile version