World Cup 2023: 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आगाज़ होने जा रहा है। बता दें कि इस साल भारत इसकी मेज़बानी करने जा रहे हैं। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड वो आखिरी दो टीमें बनी थी जिन्होंने विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया था। इस बीच विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम आ चुकी है। आइए एक नज़र डालें और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें मौका मिला है।
भारत में होने जा रहा है आईसीसी वर्ल्ड कप 2023

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उसी दिन 2023 विश्व कप चैंपियन का पता चलेगा।
इन आईपीएल स्टार को मिलेगा मौका

भारतीय टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने को देखेगी। टीम मैनेजमेंट एशिया कप में ऐसी टीम बनाने को देखेगी जो विश्व कप में भी खेलें और बेहतर प्रदर्शन कर सके। साथ ही ऐसी संभावना है कि वर्ल्ड कप में टीम मैनेजमेंट आईपीएल स्टार जैसे यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, साईं सुदर्शन, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। गौरतलब है कि टीम इंडिया इस वक्त परिवर्तन के दौरान से गुजर रही है। ऐसे में वर्ल्ड कप में कुछ सीनियर दिग्गज क्रिकेटर जैसे शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे आदि खेलते हुए नहीं नजर आने वाले हैं।
वर्ल्ड कप में ऐसा होगा टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का आयोजन इस साल भारत में होना है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। कप्तानी का दारोमदार रोहित शर्मा के कंधों पर होगा। वहीं टीम में इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसी बीच टीम इंडिया की 15 सदस्यीय संभावित टीम आ चुकी है। आइए एक नजर डालें किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है।
विश्व कप के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा, ईशान किशन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, मुकेश कुमार।
क्रिकेट में अब फुटबॉल की तरह ‘रेड कार्ड’ रूल, जानिए क्या है ये नियम