Posted inक्रिकेट

BCCI ने 3 खिलाड़ियों के नाम किए फाइनल, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक होंगे भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान

Bcci Ne Final Kiye Bharat Ke Teeno Format Ke Kaptan

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला में भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली हैं। इन सब के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए भारत के कप्तान का चयन कर लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक यही खिलाड़ी भारत की कमान संभालेंगे।

BCCI ने इस खिलाड़ी को दी टेस्ट की कप्तानी

Bcci

दरअसल हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने गिल पर भरोसा जताया था। गिल को उनकी नेतृत्व क्षमता, शांत स्वभाव और मैदान पर निर्णय लेने की समझ के लिए चुना गया है।

उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाना बीसीसीआई की लंबी अवधि की योजना का हिस्सा माना जा रहा है, ताकि टीम को स्थिर नेतृत्व और युवा खिलाड़ियों को विकास का मौका मिल सके। इसके अलावा गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले इंग्लैंड और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि गिल लंबे समय तक टेस्ट टीम के कप्तान बने रह सकते है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप जीतते ही महिला टीम इंडिया के लिए टाटा मोटर्स ने दिखाई दरियादिली, हर खिलाड़ी को देगी नई Sierra SUV

वनडे में मिली बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट के बाद अब वनडे की कप्तानी भी सौंप दी गई है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेली गई वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को 2-1 से श्रृंखला हारनी पड़ी थी। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर युवा खिलाड़ियों को मौका देने वाले है, ऐसे में वनडे फॉर्मेट में भी गिल का लंबे समय तक कप्तान बने रहना लगभग तय माना जा रहा है।

टी20 में इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेट का नया कप्तान घोषित किया था। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता था। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक उनका इस फॉर्मेट के कप्तान बने रहना लगभग तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी का करियर किया खत्म, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी नहीं दिया मौका

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version