Posted inक्रिकेट

साल 2025 में तीनों फॉर्मेट के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का चयन, इन 4 खिलाड़ियों पर BCCI का भरोसा

Bcci-Picks-4-Players-As-India-Leaders-2025

BCCI: वर्ष 2025 में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तीनों फार्मेट में लिए भारत के कप्तान और उप-कप्तान का चयन किया है। BCCI ने टीम का नेतृत्व करने के लिए चार प्रमुख खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। ये चारो ही खिलाड़ी काफी प्रतिभावान हैं और कई रिकॉर्डस अपने नाम कर चुके हैं, खास बात यह है कि ये चारों ही अभी युवा हैं, जिनसे फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं..आईये जानते हैं कौन हैं वो 4 खिलाड़ी…..

1. शुभमन गिल

वर्ष 2025 शुभमन गिल के लिए शानदार रहा है। उन्होंने साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान चुना गया और उन्होंने अपने प्रदर्शन से BCCI के इस फैसल को सही भी साबित किया।

बाद में, उन्हें एशिया कप 2025 के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया। वनडे में, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी भारत के उप-कप्तान के रूप में काम किया। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज़ में, गिल ने 75.40 की औसत से कुल 754 रन बनाए, जिसमें एक दोहरे शतक सहित 4 शतक शामिल हैं।

2. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को 2025 में उप-कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ में भारत के उप-कप्तान की भूमिका निभाई थी और उम्मीद है कि आगामी टेस्ट सीरीज़ में भी वे इसी भूमिका में बने रहेंगे। फ़िलहाल, वह चोट से उबर रहे हैं।

पंत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 11 टेस्ट मैचों में 32.11 की औसत से 578 रन बनाए हैं। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में, उन्होंने दो शतकों और तीन अर्द्धशतकों सहित 479 रन बनाए और इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज़ में 400 से ज़्यादा रन बनाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर बन गए।

यह भी पढ़ें-जया बच्चन के गुस्से का शिकार हुए भोजपुरी स्टार निरहुआ, एक्ट्रेस ने बरसा दी लाठी

3. अक्षर पटेल

एशिया कप 2025 से पहले, अक्षर पटेल (Axar Patel) को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि एशिया कप के लिए उन्हें उप-कप्तानी की ज़िम्मेदारी से हटा दिया गया।

अक्षर पटेल ने 66 टी20 मैचों में, 19.92 की औसत और 142.9 के स्ट्राइक रेट से 498 रन बनाए हैं और 65 विकेट भी लिए हैं। एशिया कप (Asia Cup) के लिए अक्षर की जगह उप-कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है।

4. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव पिछले साल से भारत के टी20 कप्तान हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक किसी बड़े टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व नहीं किया है। एशिया कप 2025 में, उन्होंने पूरी तरह से कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभाली और महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाई।

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने 83 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 38.2 की औसत और 167.07 के स्ट्राइक रेट से 2,598 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं जो इस प्रारूप में उनकी ताकत को दर्शाते हैं।

वनडे में BCCI को अभी रोहित शर्मा पर है भरोसा

क्रिकेट को दो प्रारूप में टेस्ट और टी-20 में तो कप्तान और उपकप्तान को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है, हालांकि वनडे में रोहित शर्मा पर बीसीसीआई का भरोसा अभी बना हुआ है। रोहित टेस्ट क्रिकेट और टी-20 से संन्यास ले चुके हैं।

खबरों की मानें तो BCCI उन्हें वनडे प्रारूप में 2027 विश्व कप तक कप्तान बनाए रखेगी। वनडे में रोहित का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 273 वनडे में 48.76 की औसत से 11,168 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 32 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं।

यह भी पढ़ें-W,W,W,W,W,W……RCB के 49 का भी रिकॉर्ड तोड़ गई जिम्बाब्वे की टीम, महज 35 रन पर हुई OUT, वनडे क्रिकेट की करवाई थू-थू

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version