Asia Cup 2025: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2025 का आयोजन भारत में होना है और बीसीसीआई अब एशिया कप 2025 से दूरी बनाने का मन लगभग बना लिया है। सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार का रुख सख्त है और अब पड़ोसी देशों के साथ क्रिकेट खेलने का सवाल ही नहीं उठता। ऐसे में एशिया कप का बहिष्कार अब केवल औपचारिक ऐलान भर दूर है।
Asia Cup 2025 का आयोजन भारत में, लेकिन माहौल बदला
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन भारत में होना है, लेकिन हालात अब ऐसे बनते जा रहे हैं कि इस टूर्नामेंट के आयोजन पर ही खतरा मंडराने लगा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पड़ोसी देशों के साथ क्रिकेट खेलना ‘नामुमकिन’ माना जा रहा है।
🚨 LIKELY NO ASIA CUP 2025 🚨
– Asia Cup 2025 remains under a cloud because of the terror attack in Pahalgam. (Sahil Malhotra/TOI). pic.twitter.com/dji5zdwc5T
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 2, 2025
पहले बांग्लादेश दौरा अधर में, अब एशिया कप पर भी खतरा
पहलगाम हमले के बाद भारत का अगस्त में प्रस्तावित बांग्लादेश दौरा (3 वनडे, 3 टी20) पहले ही टलने की कगार पर है और अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आयोजन पर भी खतरा है। कारण है, पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों एशिया कप में हिस्सा लेते हैं।
लेकिन पहले पहलगाम आतंकी हमला और अब Asia Cup 2025 से पहले बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर जनरल एएलएम फजलुर रहमान के बयान ने स्थिति और बिगाड़ दी है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जे और चीन से सैन्य गठजोड़ की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया।
पहलगाम आतंकी हमला और फिर रहमान के बयान के कारण भारत में अविश्वास और नाराजगी और गहरा गई है, जिसका सीधा असर क्रिकेट पर भी दिखने लगा है और इसी के कारण पहले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) और फिर बांग्लादेश दौरा अधर में लटकता दिख रहा है।
भारत सरकार का सख्त रुख, जल्द हो सकता है ऐलान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त रूख अपना लिया है, जिसका असर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) पर पड़ सकता है। बीसीसीआई फिलहाल सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रहा है।
पहलगाम हमला और राजनीतिक बयानबाजी ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे टूर्नामेंट को सिर्फ खेल नहीं, एक संदेश बना दिया है। अब सबकी नजरें बीसीसीआई और सरकार के अंतिम फैसले पर टिकी हैं, जो कभी भी आ सकता है।
यह भी पढ़ें-ब्रेकिंग: भारत-बांग्लादेश सीरीज रद्द! पहलगाम हमले के बाद बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम