Posted inक्रिकेट

BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास और वीरेंद्र सहवाग की पत्नी के बीच चल रहा है अफेयर? नई तस्वीर से मचा हंगामा

Bcci President Mithun Manhas Aur Virender Sehwag Ki Wife Ke Beech Kya Affair Chal Rha Hain
BCCI president Mithun Manhas aur Virender Sehwag ki wife ke beech kya affair chal rha hain

Virender Sehwag: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर के कारण चर्चा में हैं. दिवाली के मौके पर उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसके बाद फैन्स के बीच कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. लेकिन खास बात ये थी कि इस तस्वीर में उनकी पत्नी आरती अहलावत नजर नहीं आईं, जिस वजह से सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया.

Virender Sehwag की तस्वीर में क्या था खास?

दरअसल, दिवाली के मौके पर वीरेंद्र सहवान (Virender Sehwag) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें उनके दोनों बेटे आर्यवीर और वेदांत और उनकी मां साथ थीं. लेकिन फैंस का ध्यान खींचा उनकी पत्नी आरती अहलावत की गैरमौजूदगी ने. दीपावली के शुभ मौके पर परिवार के साथ आरती का ना होने अफेयर की खबरों को और ज्यादा हवा दे गई. अब फैंस बीसीसीआई अध्यक्ष के साथ उनका नाम जोड़ने लगे हैं.

कहां से उड़ी अफेयर की खबर?

बीसीसीआई के नए अध्यक्ष मिथुन मन्हास और वीरेंद्र सहवाग वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) बहुत अच्छे दोस्त थे. दोनों साथ में दिल्ली के लिए क्रिकेट खेलते थे. हालांकि अफेयर की खबरें जब उड़ी, तब आरती और सहवाग ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था। हालांकि, इस खबर में कितनी सच्चाई है अधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है. ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि मिथुन मन्हास और वीरेंद्र सहवाग कहीं दूसरे दिनेश कार्तिक-मुरली विजय तो नहीं बन गए हैं?

मिथुन मन्हास की आरती अहलावत के साथ तस्वीर

Virender Sehwag

बता दें कि साल 2021 में बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की पत्नी आरती अहलावत के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आने लगी थी. इतना ही नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटे मिथुन मन्हास को सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं

7 अक्टूबर 2025 को अभिषेक त्रिपाठी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने दिनेश कार्तिक और मुरली विजय से जुड़ा एक पुराना विवाद उठाते हुए कहा था कि, दोबारा हमें ऐसा अगर देखने को मिले तो कोई चौंकने वाली बात वहीं होगी. उनके इस पोस्ट के बाद खबरों का बाजार गर्म हो गया. कुछ यूज़र्स ने इस पोस्ट को मौजूदा घटनाओं से जोड़कर देखा, तो कुछ ने इसे एक सामान्य टिप्पणी बताया. कुल मिलाकर, अभिषेक की इस पोस्ट ने क्रिकेट फैंस के बीच नई बहस को जन्म दे दिया.

ये भी पढ़ें : IPL 2026 से पहले विराट के भतीजे और वीरेंद्र सहवाग के बेटे दिल्ली में हुए शामिल, कम उम्र में लगी बड़ी लॉटरी

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version