Suryakumar Yadav : भारतीय क्रिकेट टीम के टी20I फॉर्मेट में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) उनकी जगह एक नए खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी देने पर विचार कर रही है। सूर्यकुमार की हालिया बल्लेबाजी फॉर्म और कुछ अन्य कारणों ने BCCI को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
Suryakumar Yadav की कप्तानी: उपलब्धियां और चुनौतियां
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिनमें से 18 में जीत मिली है और केवल चार में हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ भी कप्तानी की है और बांग्लादेश के खिलाफ भी कमाल दिखाया है।
सूर्यकुमार यादव ने 2024 में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ टी20I सीरीज में भारत को 3-0 से जीत दिलाकर अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया। हालांकि, उनकी व्यक्तिगत बल्लेबाजी फॉर्म चिंता का विषय रही है।
यह भी पढ़ें-1 करोड़ के ऑफर में बिक गया देशप्रेम? पृथ्वी शॉ ने छोड़ा भारत, अब इस देश के लिए खेलेंगे
बीसीसीआई इस खिलाड़ी को दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई टी20I कप्तानी के लिए श्रेयस अय्यर के नाम पर विचार कर रही है। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को खिताब जिताया और पंजाब किंग्स (PBKS) को 2025 में फाइनल तक पहुंचाया।
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 30.67 की औसत और 136.13 की औसत से 1104 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैऔर उनकी कप्तानी का अनुभव उन्हें भी रेस में बनाए हुए है।।
भविष्य की रणनीति: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी
बीसीसीआई की नजर 2026 टी20 वर्ल्ड कप पर है, जिसकी भारत सह-मेजबानी करेगा। बोर्ड एक ऐसे कप्तान की तलाश में है जो लंबे समय तक टीम को स्थिरता दे सके, श्रेयस अय्यर का आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड उन्हें एक आकर्षक विकल्प बनाता है।
Suryakumar Yadav की कप्तानी ने टीम इंडिया को कई यादगार जीतें दिलाईं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी फॉर्म और फिटनेस ने बीसीसीआई को नए विकल्पों की तलाश करने के लिए प्रेरित किया है। टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभालेंगे या नहीं यह जल्द ही साफ हो जाएगा।
यह भी पढ़ें-चतुर गंभीर से हो गई बड़ी गलती, इंग्लैंड में जिस खिलाड़ी की थी सबसे ज़्यादा जरूरत, वही कर दिया बाहर