T20 World Cup 2024: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही साल 2013 से आईसीसी ट्रॉफी जीतने के इंतजार और रहे भारतीय फैंस का दिल टूट गया। हालांकि, नीली जर्सी वाली टीम के पास सिर्फ 6 महीने के बाद ही अपने फैंस को खुश करने का मौका होगा।
अगले साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। संभावना जताई जा रही थी कि इस मेगा इवेंट से पहले वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना पद छोड़ देंगे और हार्दिक पांड्या या केएल राहुल से कोई एक भारतीय टीम की अगुवाई करेगा। मगर अब ऐसा कुछ भी होने संभावना बेहद कम नजर आ रही है।
हार्दिक – राहुल नहीं यह दिग्गज करेगा टीम इंडिया की अगुवाई
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद खबर आई कि बीसीसीआई ने टी20 प्रारूप में रोहित शर्मा के करियर को लेकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। बोर्ड और चयनकर्ताओं का कहना है कि अगर रोहित चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे, तो उन्हें टीम में शामिल कर लिया जाएगा।
हालांकि, कप्तानी को लेकर कोई स्पष्ट रिपोर्ट सामने नहीं आई। मगर इसकी बेहद कम संभावना है कि रोहित कप्तानी छोड़ कर केवल बतौर बल्लेबाज आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में खेलेंगे। इसके अलावा पिछले समय में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया के प्रदर्शन से बीसीसीआई काफी संतुष्ट है। यही वजह है कि द्रविड़ के हेड कोच के कार्यकाल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में ट्रॉफी जीतने के लिए RCB ने चली बड़ी चाल, विराट कोहली जैसा खतरनाक खिलाड़ी टीम में किया शामिल
टी20 क्रिकेट में और घातक हो जाते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया और वे विराट कोहली के बाद टूर्नामेंट के दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे। इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा था। हालांकि, टी20 प्रारूप में हिटमैन और अधिक घातक हो जाते हैं।
उन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की। इन 16 सालों में उन्होंने 148 मुकाबलों में 31.32 की औसत और 139.24 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले 4 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं। साथ ही रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक (182) छक्के मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में वो टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे।