बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले BCCI ने Rishabh Pant को दिया बड़ा झटका, लगातार खराब प्रदर्शन के कारण टीम से निकाला ∼
भारतीय टीम (IND vs BAN) बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से हार गयी थी। इसके बाद भारत अब मेजबान टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी। वहीं दूसरा मैच 22 दिसंबर से खेला जाना है। भारत इस सीरीज को जीतकर वनडे सीरीज का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं चट्टोग्राम में खेले जानें वाले पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।
Rishabh Pant को खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ा खामियाजा
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे है। इस वजह से उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। कई फैंस का कहना है कि उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। हालांकि मैनेजमेंट लगातार उन्हें अपना सपोर्ट दे रहा है। कड़ी अलोचनाओं के बीच बीसीसीआई ने पंत के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले उपकप्तानी छिन ली है।
वहीं चोटिल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि टेस्ट सीरीज में उपकप्तानी का जिम्मा पंत की जगह चेतेश्वर पुजारा को दिया गया है।
ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन के कारण बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच में उपकप्तान बनाया गया था। जबकि उस मुकाबले में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को दी गई थी। इसके अलावा पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा दिया गया था। बता दें कि पंत काफी समये से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे नाजुक मोड़ पर बीसीसीआई कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। इस कारण टीम में अचानक बदलाव किए गए है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
Indian team for the first Test against Bangladesh:
Rahul (C), Gill, Pujara (VC), Kohli, Shreyas, Pant, KS Bharat, Ashwin, Axar, Kuldeep, Thakur, Siraj, Umesh, Easwaran, Saini, Saurabh Kumar, Unadkat.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 11, 2022
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप, ठाकुर, सिराज, उमेश, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।
यह भी पढ़िये :