Posted inक्रिकेट

टेस्ट सीरीज से पहले BCCI ने ऋषभ पंत से किया धोखा, टीम की उपकप्तानी छिन इस खिालड़ी को सौंपी कमान, तो फैंस ने सोशल मीडिया जमकर लिए मज़े

टेस्ट सीरीज से पहले Bcci ने Rishabh Pant से छीनी उपकप्तानी, चेतेश्वर पुजारा को बनाया नया कप्तान, तो फैंस ने सोशल मीडिया जमकर लिए मज़े
टेस्ट सीरीज से पहले BCCI ने Rishabh Pant से छीनी उपकप्तानी, चेतेश्वर पुजारा को बनाया नया कप्तान, तो फैंस ने सोशल मीडिया जमकर लिए मज़े

टेस्ट सीरीज से पहले BCCI ने Rishabh Pant से छीनी उपकप्तानी, चेतेश्वर पुजारा को बनाया नया कप्तान, तो फैंस ने सोशल मीडिया जमकर लिए मज़े∼

भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। मेजबान टीम से वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया किसी भी हालत में टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी। वहीं, इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से कप्तानी की जिम्मेदारी छिन ली गई है। उनकी जगह चेतेश्वर पुजारा को टीम की कमान दी गई है। वहीं, पंत को कप्तानी से हटाएं जाने पर क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हैं और सोशल मीडिया के जरिये अपनी प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं।

Rishabh Pant से छिनी टेस्ट सीरीज की कप्तानी

टेस्ट सीरीज से पहले Bcci ने Rishabh Pant से छीनी उपकप्तानी, चेतेश्वर पुजारा को बनाया नया कप्तान, तो फैंस ने सोशल मीडिया जमकर लिए मज़े

दरअसल भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी खराब फॉर्म के चलते लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर बने हुए हैं। जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर निकाले जाने की मांग उठ रही है। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट पंत को हर मुकाबले में खेलने का मौका दे रहा था। इसी बीच खबर आई थी कि  ऋषभ पंत को टेस्ट सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। लेकिन अब बीसीसीआई ने उनसे कप्तानी छिन पर चेतेश्वर पुजारा को दे दी है। वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश है और पंत की कप्तानी छिनने पर चुटकी ले रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए रिएक्शन

https://twitter.com/Siddharth_ICT/status/1602191303399575552?s=20&t=GpHi1saqARRRTWOmSA5ihA

https://twitter.com/blogger_great/status/1602180482229145602?s=20&t=GpHi1saqARRRTWOmSA5ihA

https://twitter.com/LegendPant/status/1602172680953700353?s=20&t=GpHi1saqARRRTWOmSA5ihA

https://twitter.com/SMOnlymons/status/1602166578677964800?s=20&t=GpHi1saqARRRTWOmSA5ihA

 

यह भी पढ़िये :

संजू सैमसन को इस देश ने अपनी क्रिकेट टीम में खेलने का दिया ऑफर, भारत में युवा खिलाड़ी के साथ हो रही नाइंसाफी को देखकर मौके का उठाया फायदा|

“ज़िम्बाबर और काहे का किंग”, अंग्रेजी टीम के आगे Babar Azam ने टेके घुटने, तो हमवतन फैन ने ही सरेआम कर दिया ट्रोल|

Exit mobile version