Posted inक्रिकेट

BCCI ने इन 3 खिलाड़ियों का करियर किया बर्बाद, पहले टी20 में दिया मौका फिर टीम से किया बाहर, लिस्ट में तेज गेंदबाज का नाम भी शामिल 

Bcci-Ruined-The-Career-Of-These-3-Players-Of-Team-India

2.पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ ने अपने करियर की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की थी। क्रिकेट पंडित उनकी तुलना टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से किया करते थे। मगर कुछ मुकाबलों में फ्लॉप होते ही, उनकी भी टीम इंडिया से छुट्टी कर दी गई। शॉ ने टेस्ट और वनडे में ओवरआल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 42.37 की बढ़िया औसत से 339 रन बनाए हैं। वहीं, 6 ओडीआई में उनके बल्ले से 31.50 की औसत से 189 रन निकले हैं।

आईपीएल में खराब प्रदर्शन दिखाने के चलते उन्हें लगातार टीम इंडिया में शामिल करने से नजरअंदाज किया जा रहा है। मगर शॉ ने हाल ही में इंग्लैंड में खेले जा रहे वनडे कप में शानदार पारियां खेलकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया है। चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने से पहले शॉ ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए चार मुकाबलों में क्रमशः 34, 26, 244 और 125* रन की पारी खेली।

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version