Posted inक्रिकेट

मनमानी पर उतरा BCCI! छोटी सी गलती के कारण भारतीय खिलाड़ी पर जड़ा बैन, अब कभी नहीं खेल पाएगा IPL

Bcci-Started-Acting-Arbitrarily-Indian-Player-Banned-Due-To-A-Small-Mistake

Indian Player: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच जारी है। फैंस को आए दिन एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। तो वही इस लीग में कई हाई वोल्टेज मैच भी देखने को मिल रहे हैं। इन सब के बीच एक भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) को उनकी एक छोटी सी गलती भारी पड़ गई है। आपको बता दें, बीसीसीआई (BCCI) ने सख्ती दिखाते हुए इस खिलाड़ी को आईपीएल से बैन कर दिया है। तो आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा….

BCCI ने इस भारतीय खिलाड़ी को किया बैन

Praveen Tambe

दरअसल हम जिस भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी प्रवीण तांबे हैं। आपको बता दें, प्रवीण तांबे ने 41 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल में डेब्यू कैसे किया, इसकी कहानी वाकई प्रेरणादायक है, क्योंकि वह अभी भी इस लीग में पदार्पण करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड रखते हैं। भारतीय स्पिनर प्रवीन तांबे पर बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आईपीएल के 13वें सीजन के दौरान प्रतिबंध लगाया गया था। आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अनुमति के बिना विदेशी लीग में खेलने की वजह से उनपर यह प्रतिबंध लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की लाड़ली ने खरीदी अपनी क्रिकेट टीम, IPL 2025 के बीच अपने दांव से मचाया तहलका

इस वजह से लगा था बैन

Praveen Tambe

राजस्थान और अब बंद हो चुकी गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व करने वाले तांबे 2020 में केकेआर टीम का हिस्सा थे, उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपनी भागीदारी के बारे में बीसीसीआई या आईपीएल पदाधिकारियों को कोई सूचना नहीं दी। उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के अबू धाबी टी10 लीग में भी हिस्सा लिया, जो लीग में खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों (Indian Player) के लिए नियमों के खिलाफ है। नतीजतन, बीसीसीआई (BCCI) तांबे को आईपीएल खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया।

कुछ ऐसे हैं आंकड़े

Praveen Tambe

भारतीय स्पिनर (Indian Player) प्रवीन तांबे ने 33 मैचों में 30.26 की औसत से 28 विकेट चटकाए है और उन्हें 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ हैट्रिक के लिए सबसे ज़्यादा याद किया जाता है। चैंपियंस लीग टी20 में भी वे उनके सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। हालाँकि, जिस तरह से उनका सफ़र खत्म हुआ, वह काफ़ी निराशाजनक रहा।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच अपनी टीम बदलना चाहते हैं यशस्वी जायसवाल, मैनेजमेंट को चिट्ठी लिखकर बताई बड़ी वजह

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version