Rohit Sharma: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है। इसके तुरंत बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज को लेकर पहले माना जा रहा था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। लेकिन अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जल्द ही टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित के हाथों से छीन सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने रोहित को कप्तानी से हटाने का मन बना लिया है और बीसीसीआई भी इस फैसले का समर्थन कर सकती है।
टेस्ट टीम की कप्तानी से बर्खास्त हुए Rohit Sharma!
दरअसल भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में भारतीय टीम बड़े बदलाव के साथ जाएगी। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेस्ट टीम से छुट्टी कर दी है। क्योंकि हिटमैन टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके है। ऐसे में अब बीसीसीआई अगले महीने शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए एक नए कप्तान के साथ जाएगी।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रहाणे-पुजारा बाहर, शमी-करुण-हार्दिक की एंट्री, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बदला भारत का स्क्वाड
इस वजह से लिया एक्शन
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला किसी बदलाव की प्रक्रिया या उम्र की वजह से नहीं लिया गया है। बल्कि यह फैसला उनके हाल के प्रदर्शन और टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म को देखते हुए लिया गया है। साथ ही रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 38 साल के रोहित वनडे टीम का हिस्सा बने रहेंगे। वह कप्तान के तौर पर खेलना जारी रखेंगे।
युवा कप्तान को मिलेगी जिम्मेदारी
आपको बता दें, बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि, “चयनकर्ताओं की सोच साफ है। वे इंग्लैंड दौरे के लिए एक नया कप्तान चाहते है क्योंकि रोहित (Rohit Sharma) टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके है। ऐसे में चयनकर्ता अब अगले टेस्ट चक्र के लिए एक युवा कप्तान को तैयार करना चाहते है। चयन समिति ने बीसीसीआई को साफ तौर पर बता दिया है कि रोहित अब टेस्ट में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे।”