BCCI: भारतीय क्रिकेट में एक नई शुरुआत का वक्त करीब आ गया है। रोहित शर्मा के टेस्ट से हटने और विराट कोहली के संन्यास के बाद अब सबकी नजरें नए कप्तान पर टिकी हैं। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज को लेकर भी क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है। ऐसे में नए नेतृत्व और ताज़ा टीम कॉम्बिनेशन को लेकर फैंस की निगाहें BCCI की घोषणा पर टिकी हुई हैं। अब बीसीसीआई आधिकारिक ऐलान करने के लिए तैयार है।
BCCI कप्तान और टीम का इस दिन करेगी ऐलान
कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान? मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस सवाल का जवाब हर क्रिकेट फैन को BCCI शनिवार को दे देगा। कोच गौतम गंभीर की निगरानी में यह पहला बड़ा विदेशी दौरा है, और ऐसे में एक मजबूत खिलाड़ी को कप्तानी सौंपे जाने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे की तरह England Tour भी लंबा होगा, जिसमें पांच टेस्ट शामिल हैं। इसी वजह से संभावना है कि चयनकर्ता फिर से 18 सदस्यीय स्क्वाड का ही चयन करेंगे, जिससे खिलाड़ियों को रोटेशन और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए बेहतर मौके मिल सकें।
🚨 THE NEW INDIAN TEST CAPTAIN 🚨
– BCCI set to announce the Indian team & Test Captain for the England tour on Saturday. [Sports Tak] pic.twitter.com/NT30jtoVPi
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 21, 2025
यह भी पढ़ें-पति ने रची खौफनाक साजिश! पत्नी की हत्या कर रेत में दफनाया शव, फिर हो गया फरार
टीम सिलेक्शन को लेकर अंदरूनी चर्चा तेज
BCCI सूत्रों के मुताबिक चयन समिति ने संभावित 18 सदस्यीय टीम लगभग तय कर ली है। स्क्वाड में कुछ सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है, वहीं कुछ नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है। मोहम्मद शमी की फिटनेस रिपोर्ट अगर सकारात्मक रही, तो उनकी वापसी तय मानी जा रही है।
बुमराह की फिटनेस को लेकर उठ रही चिंताओं के बीच शुभमन गिल (Shubhman Gill) को टेस्ट कप्तानी की रेस में सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। गिल ने हाल के दौरों पर अपनी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता से भी प्रभावित किया है।
बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत की कप्तानी की थी, जिसमें उन्होंने दो टेस्ट समेत कुल तीन मैचों में टीम का नेतृत्व किया। हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं, जिससे चयनकर्ताओं के लिए उन्हें कप्तान बनाना जोखिम भरा हो सकता है।
इंग्लैंड में जीत आसान नहीं, रिकॉर्ड भी कमजोर
इंग्लैंड की सरज़मीं पर भारत का टेस्ट रिकॉर्ड ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा है। 1932 से 2022 तक भारत ने इंग्लैंड में कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें सिर्फ 9 में ही जीत मिली है। वहीं 36 मुकाबलों में हार और 22 मैच ड्रॉ रहे।
खास तौर पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड में 9 टेस्ट में से सिर्फ 1 में ही जीत मिली थी, जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में नए कप्तान के लिए ये एक बड़ी चुनौती होगी।